प्यारी बहना को कॉलेज जाने के लिए गिफ्ट करें Yamaha Ray ZR स्कूटर,मात्र 10 हजार जमा करके ले आए घर 

By Nai Samachar

Published on:

Yamaha Ray ZR


Yamaha Ray ZR : इन दिनों भारतीय मार्केट में वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है वहीं लोग अब बाइक के मुकाबले स्कूटर खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha Ray ZR स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे, वैसे तो भारतीय मार्केट में यामाहा के इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 1,04,000 लाख रुपए है लेकिन इसे 10000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है, आइये जाने डाउन पेमेंट करने के बाद कितना हर महीने EMI भरनी होगी। 

Yamaha Ray ZR में मिलता है शानदार फीचर्स। 

सबसे पहले यामाहा के इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बाद कर लिया जाए तो यामाहा रे-ज़आर में कई शानदार फ़ीचर मिलते हैं,  यामाहा का यह स्कूटर स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम आता है, जो स्कूटर के स्थिर होने और निष्क्रिय होने पर इंजन से बिजली काट देता है. इससे ईंधन की खपत कम होती है. इसमें ऑटो स्टार्ट का बटन भी दिया गया है. जब स्कूटर सही स्थिति में खड़ा हो जाता है, तो यह अपने-आप बंद हो जाता है. इसके बाद, जैसे ही एक्सेलेरेटर दबाया जाता है, स्कूटर स्टार्ट हो जाता है. वहीं अगर अन्य फीचर्स की बात कर लिया जाए तो अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें साइड स्टैंड सेंसर,बिल्ट-इन साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ़ स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Yamaha Ray ZR
Yamaha Ray ZR

Yamaha Ray ZR Engine & Mileage

यामाहा रे-ज़ेडआर स्कूटर में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 125 सीसी का फ़्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन हाइब्रिड पावर असिस्ट के साथ आता है. इसमें लगा इंजन 8 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो यामाहा रे-ज़ेडआर 125 के ओनर्स के मुताबिक, इसका असली माइलेज 51 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, ARAI के मुताबिक, इसका औसत माइलेज 49 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 5.2 लीटर का फ़्यूल टैंक है, जिससे यह पूरी तरह से फ़्यूल भरने पर 255 किलोमीटर तक जा सकती है.

Yamaha Ray ZR Price & EMI Plan

कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में यामाहा रे-ज़ेडआर स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,04,000 लाख रुपए है मगर इसे 10,672 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है आप सभी को बता दे की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 93,328 हजार का लोन लेना होगा जिसके बाद 36 Months तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3,370 रुपए की किस्त भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दिया दस्तक, यहां देखिए सभी जिलों का नाम 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Author about

Leave a Comment