Today MP Check Post Closed : मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश में आज से 'वसूली' के परिवहन चेक पोस्ट बंद - Nai Samachar

Today MP Check Post Closed : मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश में आज से ‘वसूली’ के परिवहन चेक पोस्ट बंद

naisamachar.com
3 Min Read
Today MP Check Post Closed

Today MP Check Post Closed : 1 जुलाई से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बने परिवहन चेक पोस्ट बंद हो जाएंगे। इनकी जगह अब गुजरात मॉडल पर 26 जिलों में 45 रोड सेफ्टी-एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट बनेंगे। इनमें मानव रहित तकनीक का इस्तेमाल होगा। हालांकि, उपकरण आने तक मोबाइल फ्लाइंग स्कवाड जांच करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नई व्यवस्था पारदर्शी होगी। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई व्यवस्था में सहयोग दें, जिससे कि बाहरी वाहन चालकों को समस्या नहीं हो। कहा कि अब पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था होगी। इससे आने वाले बाहरी वाहनों को दिक्कत नहीं होगी।

जब तक उपकरण नहीं आ जाते, तक तक अमला करता रहेगा जांच

परिवहन विभाग ने रविवार को ही परिवहन चेक पोस्ट बंद किए जाते हैं। एक अन्य आदेश में कहा गया कि चेक पॉइंट में अभी तकनीकी उपकरण कि व्यवस्था में समय लगेगा। तब तक परिवहन-पुलिस का अमला होम गार्ड्स के सहयोग से मोबाइल यूनिट के माध्यम से चेकिंग करता रहेगा।

परिवहन पुलिस स्टाफ के साथ होमगार्ड की बारी-बारी से ड्यूटी प्रदेश के 26 जिलों में 45 चेक पॉइंट बनेंगे। सीमावर्ती जिलों में मोबाइल फ्लाइंग स्कवाड काम करेंगे। परिवहन पुलिस के अलावा 211 होम गार्ड बारी-बारी से ड्यूटी करेंगे। नाकों पर मोबाइल टीम रहेंगी और चेक पॉइंट का स्टाफ भी निर्धारित समय में बदलेगा।

ट्रक ऑपरेटर बोले 70 प्रतिशत तक समस्या होगी खत्म

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने परिवहन नाके बंद करने के निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से ट्रक ऑपरेटरों की समस्या 70 फीसदी तक खत्म हो जाएगी। इससे न सिर्फ ट्रक ऑपरेटरों को फायदा होगा, बल्कि हाईवे पर भी इकोनॉमी बेहतर होगी। बाहर की गाड़ियां आएंगी तो ढाबे, पेट्रोल पम्प पर भी कारोबार बढ़ेगा।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli News : जिले में सक्रिय हुआ मानसून,इसबार सिंगरौली में 1.52 लाख हेक्टेयर में की जाएगी खेती 

Hazrat Nizamuddin Express Cancelled : सिंगरौली से दिल्ली को चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई तक निरस्त

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Government & Private School fees : शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लिए स्थानीय शुल्क की संशोधित सूची जिला शिक्षा अधिकारी ने की जारी

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया

Share This Article
Leave a comment