Singrauli Government & Private School fees : शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लिए स्थानीय शुल्क की संशोधित सूची जिला शिक्षा अधिकारी ने की जारी - Nai Samachar

Singrauli Government & Private School fees : शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लिए स्थानीय शुल्क की संशोधित सूची जिला शिक्षा अधिकारी ने की जारी

naisamachar.com
2 Min Read
Singrauli Government & Private School fees : शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लिए स्थानीय शुल्क की संशोधित सूची जिला शिक्षा अधिकारी ने की जारी

Singrauli Government & Private School fees :  जिला शिक्षा अधिकारी ने संशोधित स्थानीय शुल्क विवरण सूची जारी किया है। यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा व स्थानीय शुल्क की सूची विद्यालय के बोर्ड पर चस्पा की जानी अनिवार्य है। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के लिए 18 जून को संशोधित स्थानीय शुल्क के संबंध में आदेश जारी किया है।

 कहा है कि विद्यार्थी को परीक्षा और स्थानीय शुल्क की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये। शासन से निर्धारित लाभार्थियों को शुल्क में छूट प्रदान कर जानकारी संबंधित विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को दें। दिव्यांग विद्यार्थियों से शुल्क नहीं लिया जाना है। संबल योजना में पंजीकृत अभिभावक व एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थी जो पहली बार परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनसे केवल पोर्टल चार्ज के रूप में 25 रुपये ही लेने का उल्लेख सूची में किया गया है।

स्थानीय शुल्क व परीक्षा शुल्क विवरण

श्रेणीशुल्क (रुपये)परीक्षा शुल्क (रुपये)
प्रायोगिक विषयों के लिए3050
क्रीड़ा120200
स्काउट/गाइड3050
रेडक्रॉस2020
क्रियाकलाप2020
कॅरियर/रोजगार1010
त्रैमासिक परीक्षा100100
अर्धवार्षिक100100
वार्षिक बोर्ड परीक्षा100100

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहरSingrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयलाSingrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीकाSingrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दिया दस्तक, यहां देखिए सभी जिलों का नाम 

Share This Article
Leave a comment