Singrauli Airport : भोपाल से सिंगरौली के बीच शुरु की गई विमान सेवा के नए शेड्यूल के तहत शनिवार को विमान को सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर आना था, लेकिन विमान नहीं आया। जिन यात्रियों ने टिकट बुक करा लिया था वे निर्धारित समय पर सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहुंच गए थे। जाने वाले यात्री दिन भर सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर विमान का इंतजार करते रहे। शाम 5 बजे सूचना मिली कि मौसम खराब होने की वजह से विमान रीवा से सिंगरौली के लिए उड़ान नहीं भर पा रहा है, जिससे शनिवार की उड़ान कैंसिल की जा रही है। सूचना मिलने के बाद जो यात्री विमान का इंतजार कर रहे थे, वे वापस लौट गये। बताया जा रहा है कि विमान भोपाल से जबलपुर होते हुए रीवा तक आया लेकिन रीवा से सिंगरौली के बीच की विजिबिलिटी (दृश्यता) इतनी खराब थी कि विमान रीवा से सिंगरौली के लिए उड़ान नहीं भर पाया।
दिनभर परेशान हुआ सरकारी अमला
नए शेड्यूल के तहत अब विमान सप्ताह में तीन दिन सिंगरौली आएगा। शनिवार को विमान को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड करना था, लेकिन निर्धारित समय पर विमान नहीं आया। विमान की लैंडिंग को लेकर पुलिस, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी सुबह से ही हवाई पट्टी पर पहुंचकर व्यवस्थाओं में लग गए थे। निर्धारित समय पर विमान नहीं उतरा। उसके बाद पता चला विमान 3 बजे आएगा, फिर समय बदलकर 4 बजे हुआ लेकिन 4 बजे भी विमान नहीं आया और बाद में शाम 5 बजे सूचना मिली कि उड़ान को कैंसिल कर दिया गया है। यानी अधिकारी-कर्मचारी दोपहर से शाम तक विमान आने का इंतजार करते रहे।
अब 6 अगस्त को आएगा विमान
विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के तहत अब विमान 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त, 13 अगस्त और 14 अगस्त को सिंगरौली आएगा। कंपनी द्वारा अभी 14 अगस्त का तक ही शेड्यूल जारी किया गया है। शनिवार को एनसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से कुछ अधिकारी आए थे, जो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विमान से भोपाल जाने के लिए सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर विमान का इंतजार करते रहे लेकिन जब विमान नहीं आया तो सड़क मार्ग से रीवा के लिये रवाना हो गए।