Singrauli Airport : प्रदेश की राजधानी भोपाल और सिंगरौली के बीच शुरु हुई विमान सेवा का सदुपयोग जिले के लोग कर रहे हैं। गुरुवार को भोपाल से उडक़र सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरे विमान में 3 यात्री आए और जाने वाले यात्रियों की संख्या 6 रही। यानी सिंगरौली से रीवा, जबलपुर और भोपाल जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। विमान सेवा से जुड़े लोगों की मानें तो आगामी एक माह तक के लिए सभी सीटें बुक हैं।
गौरतलब है कि साप्ताहिक विमान सेवा की शुरुआत 13 जून से शुरु हुई है। जबसे विमान सेवा शुरु हुई, तभी से सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट विमान तीसरी बार उतरा है। जिले जिले से से जाने वाले यात्रियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन जिस तरह से बढ़ोत्तरी हो रही है, उसे देखते हुए अब लगने लगा है कि जिले से 32 सीटर या फिर उससे बड़ा विमान चलाने की जरुरत है। अभी 6 सीटर एयरक्राफ्ट शुरु किया गया है, वह भी सिंगरौली के भोपाल तक ही आता-जाता है। जिले के लोगों को सिंगरौली से वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरु करने का इंतजार है, क्योंकि जिले के ज्यादातर लोगों की आवाजाही वाराणसी होती है। व्यापारिक लेन-देन हो या फिर दिल्ली, मुम्बई सहित अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए लोग वाराणसी पर ही अधिक निर्भर हैं।
समय पर उड़ा विमान
गुरुवार को एयरक्रॉफ्ट विमान भोपाल से उड़ान भरकर जबलपुर, रीवा होते हुए तय समय दोपहर 12 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरा। कुछ देर रुकने के बाद तय समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी। इस दौरान हवाई पट्टी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के अलावा लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिनमें जेएल सिंह, टीआई अशोक सिंह परिहार शामिल थे।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद