Petrol Diesel Price MP : रीवा, सतना, सिंगरौली समेत पूरे MP में पेट्रोल,डीजल का ताजा रेट जारी, रेट में गिरावट  - Nai Samachar

Petrol Diesel Price MP : रीवा, सतना, सिंगरौली समेत पूरे MP में पेट्रोल,डीजल का ताजा रेट जारी, रेट में गिरावट 

naisamachar.com
7 Min Read
Petrol Diesel Price MP

Petrol Diesel Price MP :  आज मंगलवार की सुबह 6:00 बजे तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट रीवा, सतना, सिंगरौली समेत पूरे मध्य प्रदेश में जारी कर दिया गया है ऐसे में अगर आप भी मध्य प्रदेश के इन जिलों में रहते हैं और पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो आप सभी के लिए मंगलवार का दिन अच्छा है क्योंकि आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिला है। 

प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिला है भोपाल में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत गिरावट के बाद 106.22 ₹/L पर आ गया है वहीं डीजल 91.62 ₹/L पर आ गया है इसके अलावा रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली में भी पेट्रोल और डीजल के रेट में मंगलवार को मामूली बदलाव देखने को मिला है आईए जानते हैं विंध्य क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों में चल रहे पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट। 

सिंगरौली में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट 

सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध जिला माना जाता है इस जिले को ऊर्जा राजधानी के नाम से भी जाना जाता है वही सिंगरौली जिले में पेट्रोल और डीजल के रेट में हमेशा बदलाव देखने को मिलता है वही आज 9 जुलाई 2024 को पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिला है आप सभी को बता दे की सिंगरौली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत गिरावट के बाद 107.30 ₹/L है वहीं डीजल 93.28 ₹/L हैं. आप सभी को बता दे कि जिले में पेट्रोल के रेट में 0.74 रुपए गिरावट हुई है वही डीजल के रेट में 0.17 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। 

रीवा में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट 

वहीं अगर विंध्य क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध जिलों में शुमार रीवा में चल रहे पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट के बारे में जान लिया जाए तो रीवा में भी आज पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिला है रीवा में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.52 ₹/L हैं, वहीं अगर डीजल की बात कर लिया जाए तो रीवा में 1 लीटर डीजल की कीमत गिरावट के बाद 94.66 ₹/L रुपए पर आ गया है। 

सतना में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट 

वहीं अगर सतना में पेट्रोल डीजल का रेट पर नजर डाल लिया जाए तो सतना में आज मंगलवार को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.69 ₹/L है वहीं डीजल 93.90 ₹/L हैं. 

सीधी में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट 

वहीं सिंगरौली और रीवा से सटा जिला सीधी में चल रहे पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट के बारे में जान लिया जाए तो सीधी में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 0.19 रुपए का बदलाव हुआ है बदलाव के बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 107.99 ₹/L है वहीं डीजल 93.28 ₹/L है. 

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में पेट्रोल का ताजा रेट

शहर/जिलामूल्य
अगर मालवा107.35 ₹/L
अलीराजपुर107.96 ₹/L
अनूपपुर109.27 ₹/L
अशोकनगर106.53 ₹/L
बदवानी108.03 ₹/L
बालाघाट109.49 ₹/L
बेतूल106.86 ₹/L
भिंड107.39 ₹/L
भोपाल106.22 ₹/L
बुरहानपुर108.50 ₹/L
छतरपुर107.54 ₹/L
छिंदवाड़107.98 ₹/L
दमोह106.65 ₹/L
दतिया107.05 ₹/L
देवास106.73 ₹/L
धार107.77 ₹/L
डिंडोरी108.11 ₹/L
गुना107.00 ₹/L
ग्वालियर107.00 ₹/L
हरदा107.17 ₹/L
होशंगाबाद106.91 ₹/L
इंदौर106.48 ₹/L
जबलपुर106.28 ₹/L
जाबुआ107.67 ₹/L
कटनी107.52 ₹/L
खंडवा108.57 ₹/L
खरगोन107.96 ₹/L
मंडला108.08 ₹/L
मंदसौर107.34 ₹/L
मोरेना106.64 ₹/L
नरसिंहापुर107.35 ₹/L
नीमच107.76 ₹/L
पन्ना107.75 ₹/L
रायसेन106.71 ₹/L
राजगढ़106.71 ₹/L
रतलाम106.39 ₹/L
रीवा109.52 ₹/L
सागर106.13 ₹/L
सतना108.69 ₹/L
सीहोर106.27 ₹/L
सिवनी107.87 ₹/L
शहडोल109.14 ₹/L
शाजापुर106.94 ₹/L
शेवपुर108.82 ₹/L
शिवपुरी107.89 ₹/L
सीधी107.99 ₹/L
सिंगरौली107.30 ₹/L
टीकमगढ़107.56 ₹/L
उज्जैन107.11 ₹/L
उमरिया108.11 ₹/L
विदिशा106.86 ₹/L

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में डीजल का ताजा रेट 

शहर/जिलामूल्य
अगर मालवा92.68 ₹/L
अलीराजपुर93.22 ₹/L
अनूपपुर94.43 ₹/L
अशोकनगर91.88 ₹/L
बदवानी93.30 ₹/L
बालाघाट94.63 ₹/L
बेतूल92.21 ₹/L
भिंड92.69 ₹/L
भोपाल91.62 ₹/L
बुरहानपुर93.72 ₹/L
छतरपुर92.82 ₹/L
छिंदवाड़93.23 ₹/L
दमोह92.03 ₹/L
दतिया92.38 ₹/L
देवास92.10 ₹/L
धार93.06 ₹/L
डिंडोरी93.37 ₹/L
गुना92.34 ₹/L
ग्वालियर92.33 ₹/L
हरदा92.49 ₹/L
होशंगाबाद92.26 ₹/L
इंदौर91.88 ₹/L
जबलपुर91.70 ₹/L
जाबुआ92.96 ₹/L
कटनी92.83 ₹/L
खंडवा93.79 ₹/L
खरगोन93.24 ₹/L
मंडला93.34 ₹/L
मंदसौर92.65 ₹/L
मोरेना92.00 ₹/L
नरसिंहापुर92.65 ₹/L
नीमच93.04 ₹/L
पन्ना93.01 ₹/L
रायसेन92.07 ₹/L
राजगढ़92.06 ₹/L
रतलाम91.78 ₹/L
रीवा94.66 ₹/L
सागर91.53 ₹/L
सतना93.90 ₹/L
सीहोर91.66 ₹/L
सिवनी93.15 ₹/L
शहडोल94.31 ₹/L
शाजापुर92.27 ₹/L
शेवपुर94.00 ₹/L
शिवपुरी93.15 ₹/L
सीधी93.28 ₹/L
सिंगरौली92.65 ₹/L
टीकमगढ़92.83 ₹/L
उज्जैन92.44 ₹/L
उमरिया93.37 ₹/L
विदिशा92.19 ₹/L

घर बैठे जाने पेट्रोल डीजल का ताजा रेट 

अगर आप पेट्रोल और डीजल का रेट घर बैठे जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से अपने शहरों का पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट इसके लिए आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और अगर BPCL कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें

Share This Article
Leave a comment