MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दिया दस्तक, यहां देखिए सभी जिलों का नाम  - Nai Samachar

MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दिया दस्तक, यहां देखिए सभी जिलों का नाम 

naisamachar.com
4 Min Read
MP Weather Update

MP Weather Update :  मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही थी वही बारिश होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में काफी राहत मिली है, आप सभी को बता दे की मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला प्रदेश के सबसे गर्म जिलों के दूसरे नंबर पर था वही सिंगरौली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सिंगरौली वास काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. इसके अलावा अभी भी जो जिले बचे हुए हैं 3 से 4 दिनों के अंदर सभी जिलों में मानसून दस्तक देगी। 

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को भोपाल सहित मध्य प्रदेश 26 जिलों में दस्तक दे दी। मानसून की एंट्री के दिन भोपाल में मौसम ने भी अलग-अलग रंग दिखाए। दिन भर धूप चटकी। शाम ढलने के बाद खूब बादल गरजे तेज हवा चली। इस दौरान और आधा घंटे में 359 बार आसमानी बिजली कड़की। यहां 800 मीटर से 14,600 मीटर की ऊंचाई के बादलों ने गरज चमक के साथ तीन घंटे में डेढ़ इंच बारिश कराई। 2020 के बाद भोपाल में मानसून की ऐसी एंट्री हुई है।

मौसम केंद्र द्वारा रविवार को जारी पूर्वानुमान में अगले तीन-चार दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जून में अब तक 144.3 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2020 2021 और 2023 में ही जून के कोटे से ज्यादा बारिश हुई थी।

तीन चार दिन में पूरा प्रदेश कवर होगा

मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि 48 घंटे में ही मानसून ने आधे मप्र को कवर कर लिया है। तीन-चार दिन में पूरे प्रदेश को कर कर सकता है। नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों आज भारी बारिश की चेतावनी है।

यहां भी पहुंचा मानसून

सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार,खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली।

सिंगरौली जिले में कैसा रहेगा आज मौसम

अगर आप सिंगरौली जिले में रहते हैं तो आप सभी को बता दे की मध्य प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध जिला सिंगरौली में आज कड़ी धूप रहने वाली है बीच-बीच में थोड़े-थोड़े बादल छाए रहेंगे वहीं मंगलवार को जिले में एक बार फिर से बारिश होगी मंगलवार से लेकर सिंगरौली जिले में अगले सोमवार तक बारिश होने की संभावना है.

 यह ख़बरें भी पढ़े : 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Weather Today : मौसम विभाग ने आज फिर जारी किया अलर्ट, सिंगरौली में आज फिर होगी जोरदार बारिश

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Nagar Nigam : अगस्त में नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ हो सकती है क्रांति, लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव

Share This Article
Leave a comment