बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें - Nai Samachar

बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें

naisamachar.com
4 Min Read
KTM 125 Duk

KTM 125 Duke : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से KTM 125 Duke बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की KTM 125 Duke बाइक की On-Road कीमत 1.79 Lakh है। मगर इसे Rs. 20,409 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।

KTM 125 Duke का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो KTM 125 Duke बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया. इस बाइक में आगे 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन फ़ोर्क्स और पीछे 10-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है वही केटीएम का यह बाइक छह स्पीड मैनुअल के साथ आता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है.वही इस बाइक का कुल वजन 148 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 818 मिलीमीटर हैं. बेकिंग सिस्टम की बात कर लिया जाए तो इस बाइक में आगे 300 मिलीमीटर और पीछे 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है.

वहीं भारतीय मार्केट में केटीएम का यह धाकड़ बाइक ऑरेंज, ब्लैक, और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर केटीएम के इस सुपर बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल टाइप सीट, इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट और एक बेहतरीन डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

KTM 125 Duke Engine & Mileage

केटीएम के इस शानदार बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो केटीएम 125 ड्यूक 124.7cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 14.3 bhp की शक्ति और 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, केटीएम 125 ड्यूक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस 125 ड्यूक बाइक का वज़न 159 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 13.4 लीटर है। वही माइलेज पर नजर डाल ले तो केटीएम 125 ड्यूक का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है.

KTM 125 Duke Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो KTM 125 Duke बाइक की On-Road कीमत 1.79 Lakh है। मगर इसे Rs. 20,409 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,83,682 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 5,914 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Share This Article
Leave a comment