Honda CB350 को नाक धरके नदी में डुबोने हैवी इंजन के  साथ आया Jawa का 350 New Variant बाइक,महज 21 हजार देकर ले आये घर  - Nai Samachar

Honda CB350 को नाक धरके नदी में डुबोने हैवी इंजन के  साथ आया Jawa का 350 New Variant बाइक,महज 21 हजार देकर ले आये घर 

naisamachar.com
4 Min Read
Jawa 350 New Variant

Jawa 350 New Variant : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Jawa 350 New Variant बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Jawa 350 New Variant  बाइक की On-Road कीमत ₹2,70,000 लाख है। मगर इसे 21,150 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।  

Jawa 350 New Variant का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Jawa 350 New Variant  में आपको बहुत सारे दामदार फीचर्स मिलते है.नई जावा 350 में कई फ़ीचर हैं, जिनमें से कुछ ये हैं:334 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन,13.2 लीटर का फ़्यूल टैंक,22.57 PS की पावर,28.1 Nm का मैक्स टॉर्क,1449 mm का व्हीलबेस,9.5:1 का कंप्रेशन,81 x 65 mm का बोर स्ट्रोक,चौड़े टायर और लंबा व्हीलबेस,सीट की ऊंचाई 802 मिमी,हैलोजन,हेडलैंप और टेललैंप,इंडिकेटर,डुअल-चैनल ABS,असिस्ट और स्लिपर क्लच ,टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.इसमें हैलोजन हेडलैंप, टेललैंप, इंडिकेटर भी हैं. अगर कलर ऑप्शन की बात कर लिया जाए तो भारतीय मार्केट में जावा का यह बाइक मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज जैसे रंगों में उपलब्ध है.

Jawa 350 New Variant
Jawa 350 New Variant

Jawa 350 New Variant Engine & Mileage 

जावा के इस धाकड़ बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो जावा 350 में 334 cc का धाकड़ इंजन मिल जाता है, इसके साथ-साथ जावा के इस धाकड़ बाइक में सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है जो की 7,000 rpm पर 22.57 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.  इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में 1449 mm का व्हील बेस दिया गया है. वही जावा का यह बाइक डुअल चैनल ABS के साथ लार्ज डिस्क ब्रेक के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं अगर इसमें मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाए तो कंपनी दावा करती है कि Jawa 350 New Variant बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 30 से 35 किलोमीटर का माइलेज देती है। 

SpecificationsJawa 350
Max Power22.57 PS
Body TypeCruiser Bikes
Mileage30 kmpl
HeadlightHalogen
Engine334 cc
Max Speed130 kmph

Jawa 350 New Variant Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Jawa 350 New Variant बाइक की On-Road कीमत ₹2,70,000 लाख है। मगर इसे 21,150 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,48,850 लाख  का लोन लेना होगा इसके बाद 10%  इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 7,258  रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर


Share This Article
Leave a comment