Singrauli News : कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय जांच टीम ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के शासकीय स्कूलों को औचक निरीक्षण करने पहुंची। जांच के दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों की बहुत कम उपस्थिति पाई गई। कई विद्यालयों में कक्षाये अव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी। विद्यार्थी बाहर घूमते मिले। जिसके बाद संबंधित संस्था प्रमुखों को विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। यह भी हिदायत दी गई है कि कम छात्र होने के बावजूद कक्षायें संचालित होती रहनी चाहिये अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। उधर जांच दल के औचक निरीक्षण को लेकर शिक्षकों व संस्था प्रमुखों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। सभी एक दूसरे से जांच टीम की लोकेशन के बारे में पता लगाते रहे।
डीईओ ने देवसर क्षेत्र के स्कूलों का किया भ्रमण
जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह विकास खंड देवसर में स्थित शासकीय स्कूलों का भ्रमण किया। सोमवार को वह प्राथमिक विद्यालय शिवाजी नगर, घिनहा गांव, विद्यालय उदरा टोला, पीएस जड़ही टोला गिधेर, माध्यमिक विद्यालय गिधेर, प्राथमिक विद्यालय ममरी डांड़, ओडगड़ी, एमएस ओबगढ़, संकुल केंद्र कन्य बरगवां। सभी विद्यालय संचालित पाये गये लेकिन विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम थी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रमुखों से कहाकि मोबाइल पर अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जाये। उनसे बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह करें।
नगर निगम क्षेत्र में खुले मिले विद्यालय
सहायक संचालक आरडी साकेत व कविता त्रिपाठी के नेतृत्व में दूसरी टीम नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों की जांच करने पहुंची थी। औचक निरीक्षण के दौरान सभी स्कूल संचालित होते हुए पाये गये हैं। कविता त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने शाउमावि उत्कृष्ट चैढ़न, कन्या वैढ़न, विध्यनगर, साईस्कूल नवानगर, शाउमावि कचनी, जयंत का निरीक्षण किया। शातमा कन्या वैड़न व जयंत में कक्षाएं अव्यवस्थित थीं। छात्र-छात्रायें मुजें में इधर-उधर खड़े थे। जिसके बाद प्राचार्यों को फटकार लगाते हुए गंभीरता से अध्यापन कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सोमवार को टीएल बैठक में स्कूलों का संचालन समय पर कराने का निर्देश दिया। पढ़ाई गुणवत्ता के साथ हो, इसके लिए मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में एसडीएम सिंगरौली व उनकी राजस्व टीम हाईस्कूल करौटी, मध्यमिक विद्यालय हर्रई पश्चिम, माजन खुर्द, बिहरा, नौगढ़ को औचक निरीक्षण किया। जहां के शिक्षकों व प्राचायों को बच्चों का पढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli News : जिले में सक्रिय हुआ मानसून,इसबार सिंगरौली में 1.52 लाख हेक्टेयर में की जाएगी खेती