Singrauli Weather Update : जिले में शनिवार को मानसूनी बारिश शुरू हो गयी है। दोपहर बाद से तेज हवा के साथ बादलों ने घेरा बनाना शुरू किया और शाम तक रिमझिम बारिश शुरू हो गयी। धीरे-धीरे हो रही बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया। जिससे गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन अभी इतनी बारिश नहीं हुई है कि किसान खेती का काम शुरू कर सकें।
बारिश से किसान खुश
किसान अब भी कामना कर रहे हैं कि झमाझम बारिश हो तो वह अपनी धान की पौध लगाना शुरू करें। मौसम विज्ञानी बता रहे हैं कि किसान बारिश में होने वाली सब्जियों की बोवाई शुरू कर दें और धान की पौध तैयार कर लें। इसके साथ ही धान रोपाई कराने के लिये खेत की तैयारी शुरू कर दें। पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि अभी दो-तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश होगी। आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा, जिससे बचाव करें।
सिंगरौली में अगले दो दिनों तक लगातार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सिंगरौली जिले में अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होगी वहीं दो दिनों के बाद भी जिले में मौसम खराब ही रहेगा लेकिन बारिश थोड़ी कम होगी।
स्टेडियम की दुकानों में भरा पानी
शनिवार की शाम को करीब आधा घंटे जोरदार बारिश हुई। जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी। राजमाता स्टेडियम के चारों ओर बनी कुछ दुकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया। एक साथ हुई बारिश के कारण पानी निकल नहीं पाया, जिससे जलभराव की स्थिति बनी है।
ये खबरे भी पढ़े :