Singrauli Weather Update : सिंगरौली समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने किया जारी - Nai Samachar

Singrauli Weather Update : सिंगरौली समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने किया जारी

naisamachar.com
2 Min Read
Singrauli Weather Update

Singrauli Weather Update : मानसूस की दस्तक के बाद जिले में बारिश का जो क्रम रूका हुआ था, उसके कारण परिक्षेत्र में गर्मी के साथ उमस की मार काफी अधिक तेजी से हावी हो गई थी।। इससे लोग भी बेहाल हो रहे थे और बुधवार को भी दिनभर कुछ ऐसा ही क्रम बना रहा। हालांकि शाम होते-होते बादलों की तेज गरज-चमक का क्रम शुरू हुआ और इसके साथ ही हल्की बूंदाबादी भी शुरू हुई।

 स्थिति ये रही कि बादलों की तेज गरज-चमक का क्रम काफी देर तक चला, लेकिन बादल जितना गरजे उसके मद्देनजर बरसे नहीं। हालांकि, बीच में कुछ देर तक लिए बारिश ने कुछ मिनट तक रफ्तार पकड़ा था, लेकिन ये सिलसिला भी अधिक देर तक नहीं बना रहा। वहीं, देर शाम भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई। मौसम के इस मिजाज से भले पर्याप्त बारिश नहीं हुई, लेकिन इससे मौसम के मिजाज में पहले के मुकाबले गर्मी का असर तेजी से घटा, जिससे लोगों ने गर्मी की मार से तो राहत की सांस ली, लेकिन उमस में कोई खास गिरावट महसूस नहीं हुई। 

गुरुवार को कई जिलों में आंधी, वज्रपात का अलर्ट 

भोपाल से जारी मौसम केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरूवार को सिंगरौली समेत कई जिलों में आंधी, वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

MP Weather Update : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दिया दस्तक, यहां देखिए सभी जिलों का नाम 

Share This Article
Leave a comment