Singrauli News : चितरंगी ब्लॉक के डाला सोनझर में भी उल्टी-दस्त व बुखार की दस्तक,23 लोग दस्त, बुखार व पेट दर्द से पीड़ित - Nai Samachar

Singrauli News : चितरंगी ब्लॉक के डाला सोनझर में भी उल्टी-दस्त व बुखार की दस्तक,23 लोग दस्त, बुखार व पेट दर्द से पीड़ित

naisamachar.com
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बारिश के साथ ही जलस्रोतों के दुषित होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोग उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित होने लगे हैं। चितरंगी के दुधमनिया में उल्टी-दस्त एवं बुखार से पीड़ित लोगों के मिलने का क्रम दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार 18 नए मरीजों में गंभीर हालत बाले चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए चितरंगी सीएचसी भेजा गया। उधर, उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप अब दूस्से गांव तक भी होने लगा है। चितरंगी के डाला सोनज़र गांव में भी 23 लोग दस्त, बुखार व पेट दर्द से पीड़ित हैं। जानकारी मिलने पर सीएचसी से मेडिकल दल गांव में भेजा गया। जिसने दिनभर वहां स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान लोगों की जांच की और दवा आदि का वितरण किया। बारिश के बाद कुओं व हैंडपंप आदि में नए पानी के मिलने और खानपान में गड़बड़ी को उल्टी-दस्त का कारण बताया जा रहा है, जबकि धूप व उमस के कारण वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं।

ये लोग हैं उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित दुधमविषया हेरलय सब सेंटर पर दूसरे दिन जो मरीज पहुंचे उनमें पनरकटी की तीन साल की बच्ची वंदना व 5 साल का बालक संदीप सिंह दस्त से पीड़ित था। वहीं दुधमनिया का तीन वर्ष का शिवम बुखार, 60 सल के रोषमन सिंह तीन दिन से दस्त, 15 साल का जग बहादुर सिंह बुसार, 5 वर्ष की वड्‌या उल्टी-दस्त, 50 वर्षीय कौशिल्या पेट वर्ष, 46 सल की पानगाती भी दर्द, 40 साल की सितलिया दर्द, 52 साल के दिलउआ दस्त. 48 वर्ष की बसंती करत, 12 साल की संगीता दस्त, 25 वर्गीय श्रीमती ललन सिंह अल्टी-दस्त व 48 साल की बुटाई करत से पीड़ित होकर उप स्वारूय केंद्र पहुंची, जहां भर्ती कर इनका उपचार किया गया.

दुधमनिया में अब तक मिल चुके हैं 40 मरीज

सोमवार को दुधमनिया में 22 लोग उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित मिले थे। वहीं एक महिला मरीज की मृत्यु थी। वहीं दूसरे दिन 18 नए मरीज मिलने से यह संख्या 40. पहुंच गई है। । दुधमनिया हेल्थ सब सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उल्टी-दस्त, बुखार के मरीजों की जांच और इलाज में जुटे डॉ. त्रिपुरारी ने बताया कि एक नौ माह का बच्चा भी दस्त व बुखार से पीड़ित है। गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भेजा गया। शेष का उपचार उप स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। बताया कि हेल्थ टीम प्रभावित घर- परिवार पर नजर बनाए हुए है। मैदानी स्वास्थ्य अमले को मरीजों का पता लगाने कहा गया है।

डाला सोनझर के सभी पीड़ित बैगा समुदाय के

चितरंगी के डाला सोनझर में बुखार, उल्टी-दस्त, पेचिश, खुजली, शरीर में दर्द व सर्दी- जुखाम से पीड़ित पाए गए सभी 23 मरीज बैगा समुदाय के हैं। जिसमें एक ही परिवार के दो से चार लोग बीमार हैं। र हैं। बीमार लोगों में गबहा बैगा, सुभकलाल, शिव बालक, सुनीला, प्रिंसी, उर्मिला, पानकली, ज्योति, रामरतन, सीमा, सूरज, फूलकली, फूलमती, अजिती, बृजनाथ, शिवानी, लालमती, पार्वती, ददनी, रवीना, लालवती व सुरतनिया शामिल हैं। गबहा बैगा के परिवार से उनके सहित तीन, कमलेश बैगा से भी तीन, जगर के परिवार से दो लोग बीमार हैं। मरीजों में डेढ़, ढाई, तीन व चार साल के बच्चों सहित 50 साल की आयु तक के लोग हैं। इन सभी की जांच करने के साथ ही स्वास्थ्य टीम ने संबंधित बीमारी की दवाएं दीं।

Share This Article
Leave a comment