Suzuki Hayabusa : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Suzuki Hayabusa बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Suzuki Hayabusa बाइक की On-Road कीमत Rs.18,86,460 लाख है। मगर इसे 206000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Suzuki Hayabusa का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Suzuki Hayabusa बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें मैचिंग सीट काउल, LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Suzuki Hayabusa में नए डिजाइन के 7-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके साथ-साथ मैटेलिक ग्रे कलर में हायाबुसा के फ्रंट और रियर सेक्शन के साथ साइड फेयरिंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स दी गई है. मोटरसाइकिल पर पर्ल व्हाइट कलर स्कीम वाइगर ब्लू के साथ आती है. इसमें ग्रे लेटरिंग के साथ फुल-ब्लैक पेंट स्कीम और अंदर क्रोम स्ट्रिप भी है.
Suzuki Hayabusa Engine & Mileage
सुजुकी हायाबुसा में 1340 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 190 PS 9700 rpm की अधिकतम पावर देता है. और यह 17 kmpl का माइलेज देती है. वही सुजुकी हायाबुसा की कीमत एक्सशोरूम Rs 16.90 से लेकर Rs 17.70 लाख है. सुजुकी हायाबुसा बाइक में ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो बाइक को जबरदस्त स्टेबिलिटी देता करता है. इसके अलावा इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस केवल 125mm का है. वहीं इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.
Suzuki Hayabusa Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Suzuki Hayabusa बाइक की On-Road कीमत Rs.18,86,460 लाख है। मगर इसे 206000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.16,80,460 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 32,488 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद