Singrauli Vegetable Price : सिंगरौली में बिना बारिश के शेयर बाजार की तरह उछाल मार रहे सब्जियों के दाम

By Nai Samachar

Published on:

Singrauli Vegetable Price

Singrauli Vegetable Price : इन दिनो जिले में सब्जियों के दाम आये दिन ऐसे उछाल मार रहे हैं जैसे कि शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। दामों में वृद्धि का असर ऑन सीजन और ऑफ सीजन दोनो ही प्रकार की सब्जियों में देखने को मिल रहा है। हालात ये हैं कि मुश्किल से करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व 20-25 रूपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहे आलू के दाम 40 रूपये प्रति किलो व इससे भी अधिक तक पहुंच गए हैं। कुछ इसी प्रकार से प्याज और टमाटर के दाम भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सब्जियों रोजमर्रा की जरूरत वाली सामग्री है और इसकी खरीदी लोग रोज या 1-2 दिन में करते ही हैं। ऐसे में सब्जियों के आये दिन बढ़ते दामों का बोझ अब खरीदारों की जेब पर सीधे पड़ रहा है और इस वजह से लोग परेशान हैं आखिर कौन सी सब्जी इन दिनों खरीदें? यह हाल तब है जब अभी तक बारिश शुरू नहीं हुई है। बारिश के दिनों में तो महंगाई और बढ़ जायेगी।

मौसम के कारण बढ़ रहे दाम जिले में सब्जियों को स्टोर करने के लिए कोल्ड स्टोरेज का कोई इंतजाम नहीं है, इसीलिए जिले में सब्जियों की आपूर्ति बाहरी जिलों से होती है। जैसे आलू यूपी के मैनपुरी से आता है और टमाटर की दक्षिण के राज्यों से आपूर्ति होती है। प्याज महाराष्ट्र से आता है। परवल छत्तीसगढ़ और यूपी से आता है। लोकल में कटहल, लौकी, कडू, भिंडी, मूली, तोरई, बरची आदि सब्जियां होती हैं। ऐसे में इन दिनों प्रदेशभर में कई दिन पहले ही मानसून दस्तक दे चुका है और कई क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश भी हो रही है। इससे सब्जियों को गुणवत्ता प्रभावित होने लगी है। जिसका असर स्टॉक पर भी पड़ने लगा है।

बारिश शुरू होने पर और बढ़ेंगे दाम ?

बताया तो यह भी जा रहा है कि स्टॉक में कमी होने के कारण बाहर से ही सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं और फिर यहां जिले में आते- आते सब्जियों के दाम और भी बढ़ जाते हैं। इसके कारण बाहर जहां से सब्जी लाई जाती हैं, वहां से भी अधिक दाम में सब्जियों यहां जिले में बिक्री की जाती हैं। ऐसे में लोगों को भय है कि अभी जब बारिश का शुरूआती दौर है, तो सब्जियों के दाम जब ऐसे उछाल मर रहे हैं. तो बारिश का सीजन जब जोर पकड़ेगा, तब क्या हालात होंगे? निश्चित रूप से सब्जियों के दाम बढ़ेंगे।

 वैढ़न मार्केट के प्रति किलो सब्जियों की दर

सब्जी नामलोकल मार्केट दाम (रूपये प्रति किलो)
आलू40
प्याज40
टमाटर60
परबल60
नेनुआ40
अरुई60
करेला60
बैगन40
कुंदरू40
भिंडी30
खीरा40
गोभी40
लौकी40
लहसुन250

ये खबरे भी पढ़े :

मारुति स्विफ्ट के लुगाई में आग लगा रही है Renault Triber,मात्र 1.40 लाख रुपए लाए और ले जाए अभी के अभी

Singrauli Airport : तीन यात्रियों को लेकर तय समय पर सिंगरौली एयरपोर्ट पर आया विमान, 6 यात्री रवाना

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Author about

Leave a Comment