Singrauli News : रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव के अवसर पर चितरंगी में आयोजित लाडली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहाकि बहनों के सशक्तीकरण के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश की बहनों से जो अपार स्नेह मिला है, उसके लिए सदा आभारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहाकि सावन का महीना त्योहारों की सौगात लेकर आता है, जिसमें रक्षाबंधन बहनों का सबसे बड़ा त्योहार है। उन्होंने कहाकि बहनों की खुशियों में रंग भरने के लिए 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए भेजे जाएंगे। उन्होंने कहाकि प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में लाडली बहनों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा ताकि महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर उद्योगों में काम कर सकें।
चितरंगी के प्रत्येक घर में पहुंचेगी बिजली
आभार सह उपहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चितरंगी क्षेत्र के प्रत्येक मजरे-टोले बिजली से रोशन होंगे। क्षेत्र के जिन घरों में बिजली नहीं है, उन घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए सीएसआर मद से 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है। सीएम ने कहाकि बरगवां में अभी 6 बिस्तरों का अस्पताल है, उसे बढ़ाकर 50 बिस्तर का किया जाएगा। नए भवन के लिए सीएम ने 15 करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए कहाकि जल्द ही बरगवां में अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा और बरगवों सहित आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
सप्ताह में तीन दिन शुरु होगी हवाई सेवा
मुख्यमंत्री ने कहाकि सिंगरौली में अभी साप्ताहिक हवाई सेवा चल रही है, जिसे बढ़ाकर अब सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है। यानी अब सप्ताह में तीन दिन जिले के लोगों को विमान सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहाकि गरीब से गरीब व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी। क्योंकि हमारे लिए लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है। कलेक्टर और सीएमएचओ की अनुशंसा पर आयुष्मान कार्डधारकों को यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी। उन्होंने कहाकि जिले में माइनिंग कॉलेज का शुभारंभ शीघ्र किया जाएगा।
101 फीट लंबी राखी व भगवान कृष्ण की प्रतिमा की भेंट
कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को 101 फीट की लंबी राखी व भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट की गई। इस दौरान लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों में रक्षासूत्र बांधा गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के स्वागत में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों को नाचते-गाते देख मुख्यमंत्री ढ़ोल बजाकर झूमें।
एक पेड़ मां के नाम
चितरंगी के सकरिया गांव में बनाए गए हेलीपैड में उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। सीएम ने सभी लोगों से एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पेड़ का होना बहुत जरुरी है लिहाजा सभी लोग अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएं और उसका पालन पोषण करें ताकि पेड़ बचा रहे.
जिले के विकास में नहीं होने दी जाएगी कमी
मुख्यमंत्री ने कहाकि जिले के विकास में कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहाकि आप जब बुलाओगे, तब हम सिंगरौली आएंगे। सीएम ने कहाकि उज्ज्वला योजना के तहत लाडली बहनों को 450 रुपए प्रति गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिला दी है। सीएम ने कहाकि पूरे प्रदेश में 25 हजार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बहनों से राखी बंधवायेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम के दौरान श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री को जिले के विकास से संबंधित एक मांग-पत्र भी दिया, जिसे सीएम ने पढकर अपने पास रख लिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, अमर सिंह व सुभाष वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, डीआईजी साकेत पांडेय, अपर आयुक्त रीवा अरुण कुमार परमार, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, जिपं सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सियादुलारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।