Singrauli News : ओबी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने के मामले में परिक्षेत्र में अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है नवानगर थाना क्षेत्र में। जिसमें शिकायतकर्ता ने नवानगर थाने में लिखित शिकायत की है कि उनके साथ-साथ कुल 33 लोगों से ओबी कंपनी में कंडोई में नौकरी दिलाने के नाम पर 52 लाख रूपये की ठगी की गई है।
शिकायत ग्राम भरूहा निवासी संदीप सिंह द्वारा की गई है। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने वाला व्यक्ति खड़िया परियोजना में पदस्थ एनसीएल कर्मी है और उसके खिलाफ शिकायकर्ता ने नामजद शिकायत की है। शिकायकर्ता ने बताया है कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला उसका दोस्त भी है, लेकिन उसने दोस्ती की आड़ में लाखों की ठगी को अंजाम दिया। इसलिए पीडित ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
नौकरी दिलाने लेता रहा खड़िया के एक अधिकारी का नाम
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर जिसने पैसे लिये, वह शुरूआत में पहले तो यह कह रहा था कि खड़िया में मुख्य प्रबंधक खनन के पद पर पदस्थ एक अधिकारी का नाम लेकर कह रहा था कि ये साहब निगाही में अपने कांट्रैक्ट वाले अधिकारी से बात करके ओबी कंपनी में नौकरी दिला देंगे। ऐसा बोलते-बोलते शिकायकर्ता से लेकर उसके संपर्क के अन्य कुल 33 लोगों से उसने 52 लाख रूपये वसूले। इसके बाद जब नौकरी दिलाने की बारी आयी तो कभी खड़िया के अधिकारी की पत्नी की तबियत खराब होना तो कभी कोई दूसरा बहाना बताकर हीलाहवाली करते-करते दो माह का समय व्यतीत कर दिया और नौकरी किसी को नहीं दिलायी। इसके बाद कभी मैसेज करता है कि पैसे वापस कर दूंगा और ऐसे कई प्रकार के बहाने करता आ रहा है।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 2,284 रुपए की आसान EMI पर खरीदें Hero Splendor+ I3s बाइक, यहां समझिए आसान EMI प्लान