Singrauli News : रिलायंस कंपनी के फाउंडर धीरूभाई अम्बानी (Dhirubhai Ambani) के पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायंस सासन पावर लिमिटेड (Reliance Sasan Power Limited) एवं सासन कोल माइंस (Sasan Coal Mines) मुहेर तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने संचालित रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेन्टर में आयोजित किया गया । जहां 61 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन द्वारा हुआ संपन्न
यह रक्तदान शिविर रिलायंस के सीईओ सचिन मोहपात्रा के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एसडी सिंह के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिलायंस के सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने रक्तदान के बार में विशेष जानकारी प्रदान किया गया तथा बताया गया कि रक्तदान कौन व्यक्ति कर सकता है। रक्तदान करने से स्वयं को लाभ एवं दूसरे व्यक्ति को जीवनदान दिया जाता है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सासन पावर लिमिटेड ने 21 यूनिट एवं रिलायंस कोल माइंस मुहेर ने 40 यूनिट तथा कुल 61 यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में डॉ. आरडी द्विवेदी रहे उपस्थित
इस अवसर पर इस शिविर में रिलायंस सासन पावर स्टाफ के अलावा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) ने संचालित ब्लड सेंटर की ओर से डॉ. आरडी द्विवेदी मेडिकल डायरेक्टर ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदानियों का हौसला अफजाई किया गया। रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की ओर से हरीशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे को-ऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, कृष्णा शाह, रामकली रजक अटेंडेंट ने इस शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा ।
यह खबरें भी पढ़े :
Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद