Singrauli News : कलेक्टर व एसपी को कक्षा में अपने बीच पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कक्षा में पहुंचे अधिकारियों का छात्रों ने सबसे पहले अभिवादन किया। फिर उसके बाद बारी-बारी करके सभी छात्रों ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी। स्कूल में शिक्षक बने कलेक्टर व एसपी ने छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने को लेकर प्रेरित किया और सफल होने की तरकीब बताई है। तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को जिले के 1247 स्कूलों में विशेष कक्षाएं चलीं हैं। कलेक्टर व एसपी के अलावा एएसपी, एडीएम व एसडीएम ने भी छात्रों को प्रेरित किया है।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बच्चों को पढ़ाने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलियरी वैढन में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला पहुंचे। जहां बच्चों को ज्ञानवर्धक टिप्स देते हुए कहा कि व्यक्ति अपने सोच के अनुसार अपना भविष्य तय करता है। खुद के भविष्य के बारे में नीतिबाध्य तरीके से सोचना होगा और उसी मार्ग में अग्रसर रहना होगा। बच्चों को स्कूल पाठ्यक्रम को रुचि के साथ पढने की सलाह दी गई।

कहा कि पाठ को समझकर पढने से आसानी से याद हो जाता है और आगे भविष्य में भी याद रहता है। उपस्थित शिक्षकों से कहा कि बच्चे छोटे पौधों की तरह होते हैं। इसलिए उनके भविष्य को संवारने के लिए बेहतर ज्ञान की जरूरत है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में एसपी निवेदिता गुप्ता पहुंची। जहां विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों में परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
डॉक्टर इंजीनियर व शिक्षक की तैयारी के बारे बताया
डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इंजीनियर व शिक्षक बनने के लिए कैसे पढ़ें सहित कई प्रश्नों पर कलेक्टर एसपी ने बारीकी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही स्मार्ट फोन से परीक्षा संबंधी उपयोगी टॉपिक्स की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषणात्मक अध्ययन करने के संबंध में जानकारी देते हुए उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं एसपी की ओर से नशा मुक्ति अभियान के संबंध में नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूलों में प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।
छात्राओं को नैतिक शिक्षा के बारे में बताया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या वैढन में अपर कलेक्टर अरविंद झा पहुंचे। जहां छात्राओं को नैतिक शिक्षा एवं सामान्य ज्ञान के बारे में विस्तार से बताया है। छात्राओं को शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया है। वहीं उपस्थित प्राचार्य को निर्देश दिया कि कोई भी छात्राएं प्रवेश से वंचित न रहें।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा