Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पाठ्य पुस्तकें भी खरीद सकेंगे छात्र, विद्यार्थियों को कम रेट पर मिलेंगे पुस्तक - Nai Samachar

Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पाठ्य पुस्तकें भी खरीद सकेंगे छात्र, विद्यार्थियों को कम रेट पर मिलेंगे पुस्तक

naisamachar.com
5 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  एक जुलाई से शुरू होने जा रहे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं देने की तैयारी है। इनमें बस सुविधा के साथ ही कई नवीन पाठ्यक्रमों की सौगात शामिल है तो विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। जहां से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी पाठ्य पुस्तकें खरीद सकेंगे। फिलहाल, विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र के रूप में आउटलेट कम स्टॉल स्थापित करने के साथ पाठ्य पुस्तकों की सूची तैयार कर मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी को 3 दिन में क्रय आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। इस केंद्र से मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल से प्रकाशित पुस्तकें छात्र खरीद सकेंगे। विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने कहा गया है। वे हिंदी ग्रंथ अकादमी से समन्वय कर पुस्तकों के खरीद आदेश के साथ बिक्री राशि की विधिवत आय- व्यय पंजी में देयकों संग संधारण करेंगे। वहीं एक जुलाई से तीन माह के लिए पुस्तक बिक्री की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।

प्रथम चरण में यूजी-पीजी की विषयवार 25-25 पुस्तकें

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड होने जा रहे लीड कॉलेज प्राचार्य को भेजे गए पत्र में अवर सचिव उच्च शिक्षा ने प्रथम चरण में सात बिंदुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। इसमें महाविद्यालय में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों की विषयवार 25-25 पुस्तकें विद्यार्थियों में बिक्री करने के लिए आउटलेट/स्टॉल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

बिक्री से प्राप्त धनराशि का उपयोग पुस्तकों की खरीद में

पाठ्य पुस्तकों की बिक्री होने के बाद सतत प्रक्रिया के तहत हिंदी ग्रंथ अकादमी से पुस्तकें खरीदनी hain पुस्तकों की खरीद जनभागीदारी मद से होगी। प्तकों की की बिक्री से प्राप्त राशि का पुस्तकों उपयोग भी पाठ्य पुस्तकों की खरीदारी में किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र के लिए क्रय की गई पुस्तकों पर मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा दी गई छूट का लाभ भी छात्रों को देने कहा गया है। बताया जा रहा कि अकादमी से पुस्तक क्रय पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, वहीं आउटलेट पर छात्रों को 40 फीसदी छूट के साथ किताबें मिलेंगी।

लगभग 11 सौ पाठ्य पुस्तकों का भेजा गया क्रय आदेश

अवर सचिव ने गत 25 जून को प्राचार्य को भेजे पत्र में कॉलेज द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों की विषयवार सूची तैयार कर 3 दिन में हिंदी ग्रंथ अकादमी को क्रयादेश जारी करने कहा है। वहीं बताया जा रहा कि यूजी पीजी के पाठ्यक्रमों की पुस्तकों का पांच से लेकर दस सेट खरीदने का आदेश भेजा गया है। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में लगभग 11 सौ किताबें क्रय होंगी।

मुख्य गेट के पास स्थापित किया जाएगा आउटलेट

इसके साथ पुस्तक सहायता केंद्र के बैक ड्रॉप को प्रिंट कर आउटलेट/स्टॉल में ऐसी जगह प्रदर्शित करने कहा है जहां विद्यार्थी उसे आसानी से देख सकें। प्रचार-प्रसार के लिए सूचना पटल पर इसकी जानकारी भी चस्पा करनी है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में तीन दिवस में विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है। जानकारी के अनुसार आउटलेट लीड कॉलेज के मुख्य गेट के बगल में स्थित कक्ष में स्थापित करने की तैयारी चल रही है।

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Share This Article
Leave a comment