Singrauli Municipal Corporation Hall : नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिसर में 2 करोड़ 31 लाख 69 हजार की लागत निर्मित होने वाले परिषद हाल का आज विधायक राम निवास शाह, नपानि महापौर रानी अग्रवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चन कर भूमिपूजन किया।
कार्य की रूप रेखा के संबंध में ननि आयुक्त डीके शर्मा के उपस्थित जन प्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर विधायक ने कहा कि नवीन परिषद हाल का निर्माण होने से परिषद बैठक के संचालन सुगमता के साथ हो सकेगा। उन्होने कहा कि आज पार्षदो की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई। मैं सभी पार्षद को परिषद हाल निर्माण की बधाई देता है।
सिंगरौली विधायक ने कहा विकास हमारी प्राथमिकता है
विधायक शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबंद्ध जिले के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र का विकास भी हम सब की प्राथमिकता में है। विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोताही नही होगी। मेरा प्रयास रहेगा कि नगरीय क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराया जाये। उन्होंने उपस्थित संविदाकर को निर्देश भी दिये कि परिषद हाल का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें।
बड़े नगर निगमों की तरह सिंगरौली में भी परिषद हाल
इस अवसर पर नपानि महापौर ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में विकास के कार्य कराये जा रहे आज परिषद हाल का भूमि पूजन हुआ। वही ननि के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा कि अब बड़े नगर निगमो की तरह ही सिंगरौली नगर निगम में भी परिषद हाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निगम अध्यक्ष होने के नाते मेरे लिए यह बड़े खुशी की बात है। नवीन परिषद हाल का निर्माण होने से हमारे पार्षद भाई बिना किसी व्यवधान से अपने वार्डो से संबंधित विकास कार्यो समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम, भारतेन्दु पाण्डेय, आशीष बैस, संतोष शाह, अनिल कुमार बैस, राम गोपाल पाल, प्रेम सागर मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता सहित ननि के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।