Singrauli Bargawan Railway Station FOB : पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल क्षेत्रांतर्गत बरगवां रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्री सुविधाएं जस की तस बनी हुई है। फरवरी में किए गये नवीनीकरण और करोड़ों रूपये की लागत से मरम्मत कार्य के शिलान्यास उपरांत 5 महीने में स्टेशन का वाह्य आवरण ही बदला जा सका है। नई बिल्डिंग के रंग- रोगन और बाहरी परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य हो पाया है। एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर स्ट्रक्चर के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म पर पहले एफओबी तैयार किया जायेगा। वह भी इसलिए कि प्लेटफार्म नंबर-2 पर वैढ़न की ओर से स्टेशन आने की सुविधा बनाई जा रही है। इसके लिए वैढ़न वाले साइड से पैदल पुल बनाकर उसे प्लेटफार्म-2 और 1 में यात्रियों के आवागमन की सुविधा बनाई जायेगी। प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन जारी रहे इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिसमें पीएफ 2 के बाहर आवश्यक सुविधाएं बनाकर एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाकर टिकट की सुविधा दी जायेगी। यहां आने वाले यात्री जनरल टिकट इस एटीवीएम से प्राप्त कर यात्रा कर सकेंगे और आरक्षित टिकटों के यात्री भी दो नंबर से आकर ट्रेन पकड़ सकेंगे। क्योंकि पहले प्लेटफार्म नम्बर दो को ही चालू किया जायेगा। इसी प्लेटफार्म से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को गुजारा जायेगा।
अमृत भारत स्कीम के तहत किया जा रहा डेवलप
गौरतलब है कि बरगवां रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चयन किया गया है जिसकी सूरत और सीरत बदलने के लिए 47.5 करोड़ रूपये से आरओबी का निर्माण कार्य किया जायेगा। 12.5 करोड़ रूपये की लागत से एफओबी बनेगा और 5.5 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया को संवारा जायेगा। गत फरवरी महीने में पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए देशभर में 41 हजार करोड़ रूपये की लागत से रिकार्ड 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास, 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास, लोकार्पण कर देश को समर्पित किया गया। जिसमें बरगवां रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है।
डेढ़-दो साल करना होगा इंतजार
मौजूदा समय में भी बरगवां रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-1 की स्थिति काफी खराब है। यात्रियों के द्वारा प्लेटफार्म बहुत नीचे होने की शिकायतें की जा रही हैं लेकिन जब तक दो नंबर प्लेटफार्म नहीं तैयार हो जायेगा तब तक प्लेटफार्म नंबर-1 की मरम्मत भी नहीं की जायेगी। मरम्मत से पहले यात्री ट्रेनों के आवागमन के लिए दो को तैयार किया जायेगा। सभी गाड़ियों और यात्रियों को प्लेटफार्म दो से सुविधा शुरू की जायेगी। इसमें डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।
सिंगरौली से बेहतर हो जायेगी स्थिति
बरगवां स्टेशन के विकास पर खर्च हो रहे करोड़ों रूपये से स्थिति सिंगरौली स्टेशन से बेहतर हो जायेगी। एनाउंसमेंट सिस्टम, कोच इंडीकेटर लगाने, शेड और अन्य यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जायेगा। बेहतर सुविधाओं वाले स्टेशन के रूप में बरगवां को देखा जा रहा है। जहां विकास की काफी संभावनाएं हैं और जिला मुख्यालय सिंगरौली, ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए यह स्टेशन प्रमुख भूमिका निभाएगा।
प्लेटफार्म नम्बर-2 को किया जायेगा चालू
प्लेटफार्म नंबर दो से टिकट वेंडिग का शुरू करने लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन आ चुकी है। इसे फिट होते ही, टिकट मिलने लगेंगे और वाहन पार्किंग सहित कुछ जरूरी सुविधाएं जुटाकर प्लेटफार्म को चालू कर दिया जायेगा। इस प्लेटफार्म में आवागमन की सुविधा बाहर से होने के बाद निर्माणाधीन आरओबी या रेलवे क्रॉसिंग में लगने वाली भी काफी हद तक कम हो जायेगी। एफओबी को बढ़ाकर सीधे सिटी की ओर निकलने की सुविधा भी बनाई जा सकती है।