Singrauli Aircraft Price : 31 अगस्त तक आधी टिकट दर पर भरिए उड़ान, MP टूरिज्म बोर्ड ने Air टैक्सी के टिकट दर में दी आधा छूट - Nai Samachar

Singrauli Aircraft Price : 31 अगस्त तक आधी टिकट दर पर भरिए उड़ान, MP टूरिज्म बोर्ड ने Air टैक्सी के टिकट दर में दी आधा छूट

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Aircraft Price

Singrauli Air craft Price : पीएमश्री उड़ान योजना के तहत सिंगरौली से रीवा, जबलपुर व भोपाल के लिए शुरू की गई एयर टैक्सी सेवा से लोगों को जोडने के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड ने एक पहल की है। इसमें उसने 12 से 31 अगस्त तक यात्रियों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।

त्योहारों के ऑफर पर मिल रहा है डिस्काउंट

यह पहल रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास अवसर को देखते हुए की गई है। फ्लाई ओला के भोपाल प्रतिनिधि नवीन किशोर ने बताया कि मप्र के पर्यटन स्थलों तक लोगों की पहुंच सुगम बनाने सफलतापूर्वक संचालित पीएमश्री वायु सेवा के सफर को टूरिज्म बोर्ड की ओर से और खास बनाया गया है। इसके तहत वायु सेवा में 12 अगस्त से सफर करने वाले यात्रियों को य टिकट दर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 31 अगस्त तक लागू रहेगी। बताया कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक जगहों की यात्रा 31 अगस्त तक आधी दर में कराई जाएगी।

Singrauli to Rewa Flight Ticket Price & Book Online

अगर आप भी सिंगरौली से रीवा या भोपाल जाना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट https://flyola.in/ के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं आप सभी को बता दे कि इस समय अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा। आप सभी को बता दे कि जब वायु सेवा शुरू किया गया था तब शुरुआत में 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा था लेकिन कुछ महीनो के बाद इस डिस्काउंट को खत्म कर दिया गया था लेकिन त्योहारों के चलते एक बार फिर से मप्र टूरिज्म बोर्ड ने एयर टैक्सी के टिकट दर में दी आधा छूट दे रहा है, इस समय सिंगरौली से रीवा जाने के लिए केवल 1150 रुपए देने होंगे नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेट को फॉलो करके Singrauli to Rewa Flight Tcket Price & Book Online
कर सकते हैं.

  • टिकट बुकिंग करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://flyola.in/ पर जाएं।
  • अब ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद “FLIGHT BOOK” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां तारीख का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आप कहां से कहां जाना चाहते हैं चुनना होगा।
  • अब “Book Now” पर क्लिक करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment