Singrauli Aircraft Flight : निर्धारित समय से पहले ही सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड किया एयरक्रॉफ्ट, कई यात्री सफर से हुए वंचित - Nai Samachar

Singrauli Aircraft Flight : निर्धारित समय से पहले ही सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड किया एयरक्रॉफ्ट, कई यात्री सफर से हुए वंचित

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Aircraft Flight

Singrauli Aircraft Flight :  भोपाल से उड़कर सिंगरौली आने वाला एयरक्रॉफ्ट गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 45 मिनट पहले आ गया। कुछ देर रुकने के बाद उड़ान भरने के निर्धारित समय से पहले 11 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से रवाना हो गया। विमान की टाइमिंग में अचानक किए गए फेरबदल से कुछ यात्री सफर से वंचित हो गए। साप्ताहिक विमान सेवा के तहत प्रति गुरुवार को एयरक्रॉफ्ट भोपाल से उड़ान भरकर जबलपुर, रीवा होते हुए सुबह 11.45 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड करने का समय निर्धारित है। कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 12.15 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से रीवा के लिए उड़ान भरने का समय निर्धारित है लेकिन टाइमिंग में अचानक किए गए फेरबदल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

समय परिवर्तन की नहीं दी गई सूचना

विंध्यनगर निवासी सुरेश साहू ने सिंगरौली से रीवा जबलपुर के लिए एयरक्रॉफ्ट में कुछ दिन पहले सीट बुक किए थे। गुरुवार को वे निर्धारित समय से पहले सिंगरौलिया हवाई पट्टी एयरक्राफ्ट से जाने के लिए पहुंचे लेकिन जब वे हवाई पट्टी पहुंचे तो पता चला एयरक्रॉफ्ट रवाना हो गया है। सुरेश का कहना है कि समय परिर्वतन किए जाने की सूचना उनको प्रबंधन द्वारा पहले से नहीं दी गई थी। लिहाजा वे पूर्व निर्धारित समय पर हवाई पट्टी पहुंचे थे। उनका कहना है कि समय में परिवर्तन किए जाने की सूचना उनको पहले मिल जाती तो वे दिए गए समय पर हवाई पट्टी पहुंच जाते।

Singrauli Aircraft Flight
Singrauli Aircraft Flight

जल्दबाजी में पहुंचे कई यात्री

एयरक्रॉफ्ट से सिंगरौली से रीवा, जबलपुर और भोपाल जाने के लिए पूर्व से जिन यात्रियों ने सीट बुक करा रखी थी, उन यात्रियों से कुछ यात्रियों को समय परिवर्तन की सूचना कुछ देर पहले दी गई। लिहाजा जिनको सूचना मिली कि उनमें से कई यात्री आनन-फानन में हवाई पट्टी पहुंचे और एयरक्रॉफ्ट से रवाना हो गये। निर्धारित समय के पहले विमान के लैंड होने से हवाई पट्टी की साफ- सफाई करने वाला अमला भी देरी से पहुंचा। वहीं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी देरी से पहुंचे। राहत की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मी पहले से पहुंच गए थे, लिहाजा विमान के उतरने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Share This Article
Leave a comment