Shaktinagar News : तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की बढ़ाई परेशानी,सड़कों पर भरा पानी, लोग परेशान - Nai Samachar

Shaktinagar News : तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की बढ़ाई परेशानी,सड़कों पर भरा पानी, लोग परेशान

naisamachar.com
4 Min Read
Shaktinagar News

Shaktinagar News : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सड़कों पर लोगों की मुसीबतों में खासा इजाफा किया है। यहां बादल झूमकर बरस रहे हैं। जहां वर्षों के बाद सावन के मौसम में बारिश की झड़ी लगी हुई है। लोगों का कहना है कि हो रही बारिश खेती आदि के लिए अच्छे संकेत दे रही है, लेकिन यहां लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दी है। लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई तो वहीं सड़कों पर पानी का तेज बहाव आवागमन को बाधित करने वाला रहा है। यहां सिंगरौली जिले के विंध्यनगर से तेलगवां होकर वाराणसी जाने वाले मार्ग पर 3 किलोमीटर की सड़क पर जगह जगह सड़कों पर जल भराव के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।

वहीं शक्तिनगर, अनपरा मुख्य मार्ग पर भी जगह-जगह फोरलेन पर बनी पुलियों पर पानी आने के कारण लोग खासे परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि शक्तिनगर सहित ग्राम क्षेत्रों की सड़कों और पुलियों पर पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी सभी गाडियां घंटो बाधित रही हैं। जहां सवारी वाहन, ट्रांसपोर्ट वाहन फंसे हुए बहाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि यहां चिल्काडांड निकासी मार्ग की पुलिया के डूबे होने के कारण लोग रेल पटरियों को पार कर मजबूरन निकल रहे हैं।

जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसके अलावा शक्तिनगर होते हुए तेलगवां से वैढन मार्ग की बद्तर स्थिति किसी से छिपी नहीं है और जहां सड़कों पर पानी भरने के बाद कई बार घंटों तक जाम लग रहा हैं। सड़कों पर बह रहे पानी के कारण टू-व्हीलर ही चलना बंद नहीं हुई अपितु फोरव्हीलर भी आधे रास्ते में बंद हो रहे और लोग बमुश्किल धक्का देकर वाहन को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

निचली बस्तियों में भर रहा बारिश का पानी

लगातार हो रही बारिश से शक्तिनगर सहित समीपस्थ ग्राम क्षेत्रों में हाल बदतर हो रहे हैं। जहां कई स्थानों पर निचली बस्तियों में जलभराव होने के कारण वहां रहने वाले वाशिंदों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल साफ-सफाई के आभाव में कई स्थानों पर नाली, नालों के भरे पड़े होने के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। यहां रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बसी बस्ती में बारिश के मौसम में हालात काफी बदतर हो जाते हैं। जहां तीन दिन से शुरु हुई बारिश के कारण कई घरों में पानी भरने के कारण लोग खासे परेशान रहे। इसके अलावा खड़िया स्थित बस्तियों में, परसवार राजा और अंबेडकर नगर के पास कुछ स्थानों पर घरों में पानी घुसने के कारण लोग घंटों परेशान नजर आए। लोगों का कहना है कि पानी से हो रही परेशानी से शासन, प्रशासन निजात दिलाये और चोक पड़े नाली नालों की सफाई कराये।

Share This Article
Leave a comment