KTM की लंका में आग लगा लगाने आ गई युवाओं की सबसे पसंदीदा Pulsar N160 बाइक, महज़ 3,300 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदे  - Nai Samachar

KTM की लंका में आग लगा लगाने आ गई युवाओं की सबसे पसंदीदा Pulsar N160 बाइक, महज़ 3,300 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदे 

naisamachar.com
3 Min Read
Pulsar N160

Pulsar N160 : अगर आप भी एक तगड़ा बाइक की तलाश में है तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे तगड़े बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है,  दरअसल हम बात कर रहे हैं बजाज की धाकड़ बाइक Pulsar N160 के बारे में, वैसे तो इस बाइक की कीमत ऑन रोड प्राइस ₹1,47,687 लाख रुपये है। मगर इसे महज़ 3,300 रुपए की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं लिए जाने कैसे। 

Pulsar N160 का फीचर्स

बजाज के इस धाकड़ बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इस बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं. यह बाइक आपको तीन कलर विकल्प में देखने को मिलती है जिसमें ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू शामिल है.

विशेषताएँविवरण
ABSDual Channel
DRLsYes
Mobile ConnectivityBluetooth
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerAnalogue

Pulsar N160 Engine & Mileage 

बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसकी माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं इसकी टॉप स्पीड किलोमीटर प्रति घंटा है 90 किमी प्रति घंटा हैं. 

Pulsar N160
Pulsar N160
विशेषताएँविवरण
Mileage (City)59.11 kmpl
Displacement164.82 cc
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
No. of Cylinders1
Max Power16 PS @ 8750 rpm
Max Torque14.65 Nm @ 6750 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity14 L
Body TypeSports Bikes

Pulsar N160 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Pulsar N160 की ऑन रोड प्राइस ₹1,47,687 लाख रुपये है। मगर इसे 15000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,32,687 का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs.3,346 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। 

ALSO READ

Essel Energy Cycle : कमाल का है Essel Energy इलेक्ट्रिक साइकिल, कुछ घंटे में चार्ज होकर चलती है 80 किलोमीटर 

Share This Article
Leave a comment