Independence Day Rangoli Design 2024: इस बार हमारा भारत देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा क्योंकि हमारे देश को आजाद हुए 77 साल हो चुके हैं और अब 15 अगस्त 2024 से 78 वें साल की शुरुआत होगी। स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर समस्त देशवासी खुशी से झूम उठते हैं और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी 15 अगस्त से पहले ही करने लगते हैं वही लड़कियां और औरतें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर को सजाने के लिए रंगोलिया भी बनाती हैं।
वही सभी स्कूल कॉलेज एवं ऑफिस में भी ऑफिसर्स एवं टीचर्स के द्वारा रंगोलिया भी बनाई जाती हैं इसी बीच आज के इस आर्टिकल में हम 78 विश्व जानता दिवस के अवसर पर बनाए जाने वाले रंगोली के कुछ ऐसे यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप इस स्वतंत्रता दिवस अपने घर में बना सकते हैं, आइए देखते हैं Independence Day Rangoli Design 2024 स्वतंत्रता दिवस में बनाए जाने वाले रंगोली की कुछ खास डिजाइने…
Independence Day Rangoli 2024 Images

इस स्वतंत्रता दिवस अगर आप सबसे यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन वाली रंगोली अपने स्कूल कॉलेज या ऑफिस के प्रांगण में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नीचे दिए गए इमेज को ध्यान से देख कर आप रंगोली बना सकते हैं। क्योंकि नीचे इमेज के माध्यम से दिखाई गई रंगोली की यह डिजाइन काफी ज्यादा शानदार दिख रही है एवं इसी बनाना भी काफी ज्यादा आसान है आप इसे आसानी से कम समय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बना सकेंगे।
Independence Day Rangoli Design 2024 Compitition

स्वतंत्रता दिवस के दिन कई स्कूलों एवं कॉलेज में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं रखी जाती है जिसमें रंगोली प्रतियोगिता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है रंगोली प्रतियोगिता सिर्फ स्वतंत्रता दिवस ही नहीं बल्कि हर एक मुख्य त्यौहार में रखी जाती है। जो स्कूल के द्वारा स्टूडेंट के लिए रखी जाती है जिसमें इस प्रतियोगिता में जिन स्टूडेंट्स की रंगोली खूबसूरत एवं क्रिएटिव होती है उन्हें प्राइस दिया जाता है।

अगर इस स्वतंत्रता दिवस आपके स्कूल या कॉलेज में रंगोली कंपटीशन रखी जाती है तो आप उसे कंपटीशन में भाग ले और नीचे दिखाए गए इमेज के माध्यम से रंगोली की यह डिजाइन बना दें। क्योंकि रंगोली की यह डिजाइन सिर्फ और सिर्फ प्रतियोगिता के लिए ही बनाया गया है रंगोली के इस डिजाइन को बनाना काफी ज्यादा आसान है और इसे बनाने में वक्त भी कम लगता है तिरंगे की रंगों से सजी हुई यह रंगोली काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
Easy Independence Day Rangoli Design 2024

वहीं अगर आप स्वतंत्रता दिवस की मौके पर सिंपल सी रंगोली बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको रंगोली के इस डिजाइन को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। क्योंकि नीचे हमने रंगोली की जो डिजाइन दिखाई है वह दिखने में तो काफी ज्यादा क्रिएटिव और कठिन लग रही है लेकिन इसे बनाना बहुत ही आसान है। और जिन लोगों को रंगोली बनाना आता है भी लोग तो इस डिजाइन को 10 से 15 मिनट में बना लेंगे।
Independence Day Flower Rangoli Design 2024

यह भी पढ़े–
नए अवतार में Honda ने लांच किया न्यू बाइक 32,538 रुपए डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, जानिए कैसे
Nag Panchami Rangoli Designs 2024 : नाग पंचमी के दिन बनाए ये नई रंगोली डिजाइन, देखें डिजाइन