मात्र 2,284 रुपए की आसान EMI पर खरीदें Hero Splendor+ I3s बाइक, यहां समझिए आसान EMI प्लान - Nai Samachar

मात्र 2,284 रुपए की आसान EMI पर खरीदें Hero Splendor+ I3s बाइक, यहां समझिए आसान EMI प्लान

naisamachar.com
4 Min Read
Hero Splendor+ I3s

Hero Splendor+ I3s : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Splendor+ I3s बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Hero Splendor+ I3s बाइक की  EX-शोरूम कीमत Rs.61,538 हजार है। मगर इसे 3,328 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।  

Hero Splendor+ I3s का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Splendor+ I3s बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है.  हीरो के इस बाइक में i3S तकनीक का इस्तेमाल किया गया है,यह तकनीक, जिसे आइडल स्टार्ट-स्टॉप भी कहते हैं, बाइक के 5 सेकंड से ज़्यादा समय तक रुकने पर इंजन को बंद कर देती है. जब क्लच दबाया जाता है, तब इंजन फिर से चालू हो जाता है. इससे ईंधन की बचत होती है. इसमें IBS ब्रेकिंग सिस्टम है. आगे के पहिये में 130 mm का ड्रम ब्रेक है. इसमें आगे और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन है. सस्पेंशन की बात कर लिया जाए तो हीरो के इस शानदार बाइक में आगे के पहिये में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्ज़ॉर्बर हैं और पीछे के पहिये में हाइड्रॉलिक शॉक एब्ज़ॉर्बर हैं. वहीं अगर लंबाई चौड़ाई और चेचिस की बात करें तो  इसका कर्ब वज़न 112 किलोग्राम है. इसकी सीट की ऊंचाई 785 mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 159 mm है. इसकी लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1040 mm है. 

Hero Splendor+ I3s
Hero Splendor+ I3s

Hero Splendor+ I3s Engine & Mileage 

अगर आप एक माइलेज बाइक की तलाश में तो Hero Splendor+ I3s में 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी ईंधन टैंक क्षमता 9.8 लीटर है तथा इसकी माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह बाइक उन लोगों के लिए अच्छा है जो कम कीमत में अच्छा खासा माइलेज वाला बाइक की तलाश कर रहे हैं आप इस बाइक को बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं नीचे देख सकते हैं आसान EMI प्लान।

Hero Splendor+ I3s Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Splendor+ I3s बाइक की EX-शोरूम कीमत Rs.61,538 हजार है। मगर इसे 3,328 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.63,237 हजार  का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,284 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका


Share This Article
Leave a comment