BGauss C12i : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BGauss C12i स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि BGauss C12i स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,49,190 लाख है। मगर इसे 7,459 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
BGauss C12i का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो BGauss C12i में कई खास फीचर्स दिए हैं. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल ट्रिप मीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,पुश बटन स्टार्ट,आईपी 67 रेटिंग वाली मोटर,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,एलईडी टेल लाइट,डीआरएलएस और डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर जैसे ख़ास फीचर्स दिए गए हैं.
BGauss C12i Engine & Mileage
BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2500-वाट (पी) की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर होती है. यह मोटर, 2kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी से पावर लेती है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को सिर्फ़ 3 घंटे में फ़ुल चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर में इको और स्पोर्ट मोड भी मिलता है. वही इसका माइलेज 135 किलोमीटर हैं.
BGauss C12i Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो BGauss C12i स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,49,190 लाख है। मगर इसे 7,459 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,41,731 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 4,134 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद