Singrauli Shriram Traders Shop Theft : पलक झपकते ही शातिर चोर ने काउंटर से उड़ा दिए 50 हजार रुपये, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद - Nai Samachar

Singrauli Shriram Traders Shop Theft : पलक झपकते ही शातिर चोर ने काउंटर से उड़ा दिए 50 हजार रुपये, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Shriram Traders Shop Theft

Singrauli Shriram Traders Shop Theft :  पिछले एक-डेढ़ माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में के साथ ही ठगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। वैढ़न थाने में दर्ज FIR के अनुसार दिनदहाड़े झांसा देकर दुकान के काउंटर से 50 हजार उड़ाने की ऐसी ही एक गत 28 जून को कचनी रोड (Kachni Road) पर हुई थी। यहां स्थित सरिया और सीमेंट की दुकान श्रीराम ट्रेडर्स (Shriram Traders) पर छुट्टा कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने दुकान के काउंटर पर बैठे बच्चे को झांसा देकर पचास हजार रुपये उड़ा दिए थे। पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार शाह पिता रामभरोस शाह ने वैढ़न थाने में FIR दर्ज कराई है ,उसमें कहा है कि गत 28 जून को दिन में दो बजे दुकान पर 10 साल के भतीजे अमन शाह को दुकान के काउंटर पर बैठाकर खाना खाने चला गया।

करीब ढाई बजे अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया व भतीजे से सौ रुपये का फुटकर मांगने लगा। छुट्टा लेने के चक्कर में उसने भतीजे को बातों में उलझाकर काउंटर में हाथ डाला व उसमें रखा 50 हजार रुपये उसकी नजर बचाकर जेब में डाल लिया।

आरोपी सीसीटीवी में कैद, मगर तलाश करने में पुलिस उदासीन

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। उसमें वह व्यक्ति साफ साफ दिख रहा है और वह पहचान का नहीं है। राजेश कुमार शाह ने प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस से अज्ञात व्यक्ति की तलाश करने की गुहार लगाई थी, मगर घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस आरोपी की तलाश करने की जगह शांत है।

यह खबरें भी पढ़े : 

Singrauli News : सिंगरौली जिले के रहने वाले शिव प्रसाद की गेंदे की खेती से बदल गई दुनिया, जीवन में आया बाहर

Singrauli News : जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से हजारों को मिल रहा काम, आप भी पा सकते हैं रोजगार, जानिए कैसे

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

Share This Article
Leave a comment