Waidhan Malhar Park : शहर के सबसे पुराने मल्हार पार्क (Malhar Park) की आखिर में काया पलट की प्रक्रिया शुरू हो गई। पार्क में पहुंचने वाले बच्चों को अब नए झूले मिलेंगे। साथ ही मार्निंग व ईवनिंग वॉक (Morning And Evening Walk) के लिए पहुंचने वालों को ओपन जिम की सुविधा भी जल्द मिलने लगेगी। पार्क की व्यवस्था को बनाने के लिए नगर निगम ने वर्षों पुराने सीमेंट के बने बेंच को भी हटाने का निर्णय लिया है।
ज्यादातर बेंच क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उनके स्थान पर अब नए रेडीमेट बेंच लगाए जाएंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पार्क के सौंदर्गीकरण से लेकर सुविधाओं को अपडेट करने तक के लिए 7 लाख रुपए तक का बजट खर्च किया जाएगा। गौरतलब है कि पार्क की अव्यवस्था और टूटे झूलों का मुद्दा पत्रिका की ओर से उठाया गया है। इसके बाद कायाकल्प की कवायद शुरू हुई है। हालांकि इसमें करीब एक वर्ष का समय लग गया है।
दूसरे पार्कों की भी बदलेगी सूरत
शुरुआत मल्हार पार्क से हुई है, लेकिन शहर के दूसरे पार्कों को भी अपडेट किया जाएगा। अब तक की योजना के मुताबिक नवजीवन विहार में दो पार्क, गनियारी में तीन व पचखोरा के एक पार्क की तस्वीर बदलेगी। इसके लिए नगर निगम ने 5 से 10 लाख रुपए तक का अलग-अलग बजट स्वीकृत किया है।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli News : जिले में सक्रिय हुआ मानसून,इसबार सिंगरौली में 1.52 लाख हेक्टेयर में की जाएगी खेती