Singrauli News : इंदौर में 29 व 30 जून को राज्य स्तरीय कुश्ती बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा किया जाएगा। जिसमें जिले से भी कुश्ती खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के द्वारा किया। जिसमें परिक्षेत्र के 35 पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को उत्तराखंड में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपने खेल का हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा।
इन पहलवानों का हुआ चयन
बालिका वर्ग में 40 किलोग्राम में आयात शकील अंसारी, 45 किलोग्राम में दीपांजलि शाह, 46 किलोग्राम में स्नेहा जायसवाल, 49 किलोग्राम में साधना जायसवाल, 55 किलोग्राम में आंचल पनिका, 69 किलोग्राम में रिद्धिमा दुबे शामिल हैं। पुरुष वर्ग से 45 किलोग्राम में अशरफ सिद्दीकी, 48 किलोग्राम में अमित शाह, 51 किलोग्राम में अभिषेक सिंह, 55 किलोग्राम में अमन सेन, 60 किलोग्राम में फरहान हुसैन, 80 किलोग्राम में अमरेश शाह का चयन किया गया है।
चयन करने आयोजित की गई स्पर्धा
खिलाड़ियों के चयन के लिए पिछले दिनों वैढ़न स्थित काइट्स राइज पब्लिक स्कूल में चयन स्पर्धा आयोजित कर किया गया। इस स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष एसडी सिंह शामिल हुये और संघ के कोषाध्यक्ष नटवर अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमितराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्पर्धा का आगाज बजरंगबली जी के पूजन के साथ हुआ। मौके पर विधायक सिंगरौली ने कहा कुश्ती के खेल को जिले बढ़ावा देने के लिए वह हरसंभव मदद करेंगे। कार्यक्रम में संघ के सचिव वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विनोद राय, सह सचिव डॉ. प्रदीप कुमार कछवाहा, सुनील जायसवाल, रवि सिंह, शिवराज सिंह उपस्थित रहे और स्कोरर की भूमिका में अर्पित गुप्ता रहे।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli NCL News : एनसीएल के इन कर्मियों को NCL देगा साढ़े 45 करोड़ रुपये से अधिक नकद इनाम