Essel Energy Cycle : कमाल का है Essel Energy इलेक्ट्रिक साइकिल, कुछ घंटे में चार्ज होकर चलती है 80 किलोमीटर  - Nai Samachar

Essel Energy Cycle : कमाल का है Essel Energy इलेक्ट्रिक साइकिल, कुछ घंटे में चार्ज होकर चलती है 80 किलोमीटर 

naisamachar.com
5 Min Read
Essel Energy Cycle

Essel Energy Cycle : इन दिनों भारतीय मार्केट और इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहन का का राज चल रहा है, आधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्मित इस समय इलेक्ट्रिक गाडियां लांच हो रहे हैं इसी बीच भारतीय मार्केट में हाल ही में एक ऐसा इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च किया गया है जो सिंगल चार्ज पर 70 से 80 किलोमीटर का माइलेज देती है इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम है Essel Energy Cycles. 

एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक या हाथ से संचालित ड्रम ब्रेक दिया गया है मुख्य रूप से या साइकिल स्टूडेंट के लिए काफी मददगार साइकिल है, जो विद्यार्थी अपने गांव से कई किलोमीटर तक नॉरमल साइकिल चला कर जाते हैं उनके लिए एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल काफी मदद कर सकता है और समय को भी बचा सकता है. आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है..

Essel Energy Cycle का फीचर्स

FeatureSpecification
Motor250 watt 48 volt BLDC rear hub motor
BatteryLithium-ion battery with 5.6Ah, 8.8Ah, or 11Ah to 16Ah capacity
Charging Time5–6 hours
BrakesFront and rear disk brakes or hand-operated drum brakes
DisplayBattery backup indication
SafetyFront and rear brake sensors to cut off the motor when braking
ComfortFront and rear shockers, rear seat with backrest
LightsLED head light, tail light, and indicators light
WheelsAluminum rim with tire and tube
Mud GuardsFront and rear steel mud guards
Warranty2-year battery warranty and 1-year hub motor and controller warranty

हम लोग सबसे पहले इस एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल के मुकाबले कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है.एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक या हाथ से संचालित ड्रम ब्रेक दिया गया है, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक ऐसा फीचर्स भी दिया गया है जिसे चालक को बैटरी खत्म होने से पहले ही पता चल जाता है.

एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है, सेफ्टी के तौर पर इसमें ब्रेक लगाने पर मोटर को काटने के लिए फ्रंट और रियर ब्रेक सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को एक जगह पर लगाकर आराम भी कर सकते हैं इसके लिए आगे और पीछे के शॉकर, बैकरेस्ट के साथ पीछे की सीट दिया गया है वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी हेड लाइट, टेल लाइट, संकेतक लाइट, टायर और ट्यूब के साथ एल्यूमीनियम रिम,आगे और पीछे स्टील मड गार्ड दी गई हैं. 

Essel Energy Cycle Battery & Mileage

एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल में  5.6Ah, 8.8Ah, या 11Ah से 16Ah क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इसमें लगे बैटरी को 100% चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक साइकिल बड़े ही आराम से 70 से 80 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है. वही एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 वाट 48 वोल्ट बीएलडीसी रियर हब मोटर लगा हुआ है जो साइकिल को तेज गति से आगे की तरफ आकर्षित करता है. 

अन्य विशेषताओं में मोटर को सक्रिय करने के लिए दाहिने हाथ का फुल थ्रॉटल और बैटरी-सहायता प्राप्त पैडलिंग मोड शामिल है। इसके अलावा अगर आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने हैं तो आपको 2 साल की बैटरी वारंटी और 1 साल की हब मोटर और कंट्रोलर वारंटी मिल जाती है.

Essel Energy Cycle Price

वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो एस्सेल एनर्जी इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहले वेरिएंट का नाम Essel Energy GET 1 हैं, जिसका माइलेज 50 किलोमीटर है और इसकी कीमत 37,500 रुपए है वहीं अगर दूसरे वेरिएंट की बात कर लिया जाए तो दूसरे वेरिएंट का नाम Essel Energy GET 7 हैं इसकी माइलेज 80 किलोमीटर है और भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 43,500 हजार रुपए है. अगर आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं इसके अलावा आप इसके ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment