Singrauli Weather Today : जिले में आंखमिचौली खेल रहा प्री-मानसून भले उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन शनिवार की शाम अचानक मानसून ने जिले में जिस प्रकार से जोरदार बारिश के साथ दस्तक दी है, उससे न सिर्फ लोगों को लंबे अरसे बाद बड़ी राहत मिली है बल्कि मानसून के इस रुख से लोगों को लग रहा कि ये क्रम कुछ दिनों तक थमने वाला नहीं।
जिले में शनिवार शाम हुई मूसलाधार बारिश
शनिवार को जिले में वैसे तो दिनभर आसमान पर बादलों का डेरा जमा रहा, लेकिन शाम करीब 7 बजे के बाद अचानक बादलों की तेज गरज- चमक होने लगी। इसके बाद देखते ही देखते बारिश ने जोर पकड़ा और करीब आधे से अधिक समय तक लगातार बारिश हुई। हालांकि ये क्रम आधे घंटे से अधिक नहीं चला, मगर जितनी देर तक बारिश हुई, उतने में ही मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया।
सिंगरौली में आज फिर होगी बारिश
आप सभी को बता दे की सिंगरौली जिले में आज रविवार को फिर से भोपाल मौसम विभाग ने जिले में आंधी, बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी को बता दे की सिंगरौली जिले में अगले कई दिनों तक वर्षा होगी इससे लोगों को राहत के साथ-साथ किसानों को भी काफी मदद मिलने वाली है.
मध्य प्रदेश के इन शहरों में किया गया अलर्ट जारी
आप सभी को बता दे की मध्य प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है, मध्य प्रदेश के कई शहरों में बीते शुक्रवार और शनिवार से ही जमकर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई शहरों में भारी बारिश की संभावना जताई है. नरसिंहपुर, हरदा, भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर आदि शहरों में बारिश शुरू हो चुकी है.
ये ख़बरें भी पढ़े :
Singrauli NCL News : एनसीएल के सीएसआर फंड से जबलपुर में बनाया जाएगा लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम
Singrauli NCL News : एनसीएल के इन कर्मियों को NCL देगा साढ़े 45 करोड़ रुपये से अधिक नकद इनाम