Singrauli Weather News : सिंगरौली में आज बुधवार को वर्षा के साथ बादलों की गरज-चमक व तेज हवाओं का अलर्ट जारी,अगले 6 जुलाई तक होगी वर्षा - Nai Samachar

Singrauli Weather News : सिंगरौली में आज बुधवार को वर्षा के साथ बादलों की गरज-चमक व तेज हवाओं का अलर्ट जारी,अगले 6 जुलाई तक होगी वर्षा

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Weather News

Singrauli Weather News : जिले में मानसून की दस्तक को कई दिन हो चुके हैं और दस्तक के कुछ दिनों के बाद देर-सबेर जिले में दो दिन अच्छी बारिश भी हुई, लेकिन इसके बाद फिर से जिले में वर्षा के हालात पुराने ढर्रे पर आते दिख रहे हैं। स्थिति ये है कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रोज आसमान में बादलों का घेरा जिस जोरदार ढंग से उमड़ता है, उसके मद्देनजर ज्यादातर स्थानों में न तो वर्षा होती है और कुछेक जगहों पर वर्षा कुछ देर की बूंदाबांदी तक सिमट कर रह जा रही है। इससे मौसम के मिजाज में नमी तो असरदार रहती है लेकिन जोरदार वर्षा से मिलने वाली तृप्ति लोगों को नहीं मिल पा रही।

हालांकि, आंकड़ों के हिसाब-किताब में देखेंगे तो 144.5 एमएम औसत वर्षा के मुकाबले जिले में अब तक 103.8 एमएम वर्षा हो चुकी है। वहीं, संभाग के अन्य जिलों के मुकाबले स्थिति देखेंगे तो आंकड़ों में सिंगरौली जिले में अन्य जिलों के मुकाबले वर्षा का स्तर ठीक दिख रहा है। ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि बदरा जिले में वर्षा के आंकड़ों को पूरा करने लायक बरस कर निकल जा रहे हैं और सीजन के मद्देनजर जो उम्मीद है, उसके मुताबिक नहीं बरस रहे।

आज व अगले 3 दिन तक वर्षा का पूर्वानुमान

भोपाल से मौसम केन्द्र ने प्रदेश के कई जिलों के साथ सिंगरौली में भी बुधवार को वर्षा के साथ बादलों की गरज-चमक व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आईएमडी के मेघदूत एप के अनुसार भी जिले में आगामी चार दिनों 3 से 6 जुलाई तक रोज वर्षा होने का पूर्वानुमान है। जिसके तहत 3 जुलाई को 18 एमएम, 4 जुलाई को 35 एमएम, 5 जुलाई को 32 एमएम और 6 जुलाई को 8 एमएम वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

जिले में कहां कितनी वर्षा हुई?

जिले में कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख शाखा द्वारा मंगलवार की सुबह तक की स्थिति में वर्षा की जो जानकारी जारी की गई है। उसके अनुसार, जिले में 23.8 एमएम औसत वर्षा हुई। जिसमें माड़ा में 5.3 एमएम, सरई में 28.4 एमएम, देवसर में 46.6 एमएम, सिंगरौली (वैढ़न) में 6.5 एमएम और चितरंगी में 32.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

मात्र 2,284 रुपए की आसान EMI पर खरीदें Hero Splendor+ I3s बाइक, यहां समझिए आसान EMI प्लान

Suzuki के इस बाइक की कीमत हैं 25 स्प्लेंडर प्लस बाइक के बराबर,मिलता हैं शानदार लुक और 1340 CC का इंजन 

Singrauli Weather Today : मौसम विभाग ने आज फिर जारी किया अलर्ट, सिंगरौली में आज फिर होगी जोरदार बारिश

Share This Article
Leave a comment