Singrauli Weather : विंध्य क्षेत्र के जिलों में जोरदार दस्तक देने वाले प्री-मानसून ने सिंगरौली में शुक्रवार को देर-सवेर दस्तक तो दी, लेकिन जैसी जोरदार बारिश की उम्मीद थी, वैसी नहीं हुई और लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। वैसे तो जिले में पिछले दो दिन से आसमान पर बादलों का घेरा उमड़ रहा है। शुक्रवार को कुछ समय धूप निकलने के बाद फिर से बादलों का घेरा बढ़ने लगा था और शाम तक में अचानक कुछ देर बादलों की तेज गरज हुई और देखते ही देखते बारिश होने लगी। बारिश का क्रम ज्यादा देर तक नहीं चला और कुछ ही मिनटों में बारिश का क्रम रूक गया। हालांकि, कुछ देर की
आकाशीय बिजली से कई झुलसे
तेज आंधी के बाद पानी गिरने और बिजली कड़कने से लंघाडोल थाना क्षेत्र के चूड़ीपाट गांव में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से चार-पांच लोगों के झुलसने की सूचना है। आकाशीय बिजली से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय बिजली गिरी, उस समय कुछ लोग पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी समय पेड़ पर बिजली गिरी और ये लोग झुलस गए।
सिंगरौली वासियों ने कई दिनों के बाद ली राहत की सांस
बारिश से मौसम के मिजाज में तपिश का असर पहले से और भी कम हो गया। इससे लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली। शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा