Singrauli Weather : सिंगरौली छोड़कर पूरे विंध्य में प्री-मानसून मेहरबान, सर्वाधिक गर्म जिलों की सूची में तीसरे नंबर पर सिंगरौली - Nai Samachar

Singrauli Weather : सिंगरौली छोड़कर पूरे विंध्य में प्री-मानसून मेहरबान, सर्वाधिक गर्म जिलों की सूची में तीसरे नंबर पर सिंगरौली

naisamachar.com
2 Min Read
Singrauli Weather

Singrauli Weather :  नौतपा के बाद भी प्रचंड गर्मी की मार झेलने को मजबूर सिंगरौली जिले में प्री-मानसून दौरान बदरा मेहबान हो सकते हैं, ये उम्मीद लोगों को बनी हुई थी, लेकिन प्री- मानसूस के एक-एक दिन बीतता जा रहा है और सिंगरौली पर प्री- मानसून की राहत देने वाली बारिश अब तक नहीं हुई है। जबकि विंध्य क्षेत्र के जिलों में सिंगरौली को छोड़कर लगभग सभी जिलों में राहत देने वाली प्री-मानसून की बारिश हो चुकी है। ऐसे में सिंगरौलीवासी चिंतित हैं कि आखिर क्या कारण है कि प्री-मानसून की बारिश अब तक क्यों नहीं हुई? 

लोग इसलिए भी चिंतित हैं, अब मौसम विभाग आये दिन क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, वज्रपात, झंझावात व झोंकेदार हवाओं का पूर्वानुमान जारी कर रहा है, लेकिन इन पूर्वानुमानों जैसा कुछ नहीं दिख रहा। उल्टे अक्सर रोजाना दोपहर से लेकर शाम तक में आसमान में बादलों का घेरा तो बढ़ता है और इससे उम्मीद बनती है कि शायद कुछ तो बारिश होगी, लेकिन ये उम्मीद भी पूरी नहीं हो रही।

प्रदेश के सर्वाधिक गर्म जिलों में सिंगरौली तीसरे नंबर पर

प्री-मानसून की बेरूखी के बीच हालात ये है कि सिंगरौली जिला लगातार प्रदेश के सर्वाधिक गर्म जिलों की लिस्ट में बरकरार है। हद तो ये है कि बुधवार को प्रदेश के सर्वाधिक गर्म जिलों की लिस्ट से कई सारे जिले बाहर हो गये, क्योंकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे खिसक गया, लेकिन प्रदेश के मात्र तीन जिले ऐसे रहे जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

ये खबरे भी पढ़े :

10 Places To Visit in Singrauli :  जून-जुलाई के महीने में सिंगरौली जिले में स्थित इन 10 जगहों को नहीं घूमा तो क्या घुमा, यहां जाने

Singrauli News : भू-माफिया निकला नवानगर में मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी,NCL की जमीन कब्ज़ा कर 54 लाख में बेचा 

Share This Article
Leave a comment