Singrauli Samachar : युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने श्रीराम बैस, छोटे से गांव से निकलकर  बने चार्टर्ड एकाउंटेंट - Nai Samachar

Singrauli Samachar : युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने श्रीराम बैस, छोटे से गांव से निकलकर  बने चार्टर्ड एकाउंटेंट

naisamachar.com
2 Min Read
Singrauli Samachar

Singrauli Samachar : सिंगरौली जिले के बरगवां के पास स्थित गांव कसर के रहने वाले श्रीराम बैस अब चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गये हैं। श्रीराम बैस ने अपनी प्राथमिक से लेकर 12वीं तक पढ़ाई-लिखाई वैढ़न के उत्कृष्ट विद्यालय से की है। जिसके बाद ग्रेजुएशन के लिए और सीए की तैयारी के लिए उन्होंने इंदौर का रूख किया। गत दिवस आए सीए की परीक्षा के परिणामों में उन्होंने सफलता हासिल की है। श्रीराम का कहना है कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने कई प्रकार की चुनौतियों का सामना किया।

त्रि-स्तरीय कठिन परीक्षाओं के साथ तीन साल की अनिवार्य व्यावहारिक प्रशिक्षण, पारिवारिक और सामाजिक परिस्थितियों में अपने आपको ढालते हुए सफल रहे हैं। उनके पिता जगदीश प्रसाद बैस एक किसान जो की कसर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बेटे की इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत की और परिस्थितियों को अनुकूल बनाए रखा। 

उसी प्रकार उनके बेटे ने अपने माता- पिता व गांव के लोगों का विश्वास जीता है। बताया जाता है कि श्रीराम शुरु से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्होंने अपने मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर इस परीक्षा को टारगेट किया और अपनी पसंद के जॉब के लिए सफलता प्राप्त कर ली है। उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे पारिवारिक सदस्यों व गुरूजनों का आशीर्वाद बताया है। वे अपने गांव ही नहीं आसपास के गांवों में युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हैं।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Share This Article
Leave a comment