Singrauli Railway Station Train Cancelled : सिंगरौली जिले से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है आप सभी को बता दे की नई दिल्ली और भोपाल जाने के लिए जिले के लोगों को 11 व 12 जुलाई को निजामुद्दीन-सिंगरौली व सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा नहीं मिलेगी। दो दिनों तक निजामुद्दीन सिंगरौली व सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से निरस्त
नान इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पहले से निरस्त चल रहीं इन ट्रेनों की एक-एक ट्रिप निरस्त करने का रेल प्रशासन ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली व सिंगरौली से भोपाल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्व सूचना के अनुसार निरस्त चल रही थीं।
11 व 12 जुलाई को निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त
रेल प्रशासन ने इनकी एक-एक ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 11 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस को निरस्त किया है। वहीं 12 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त की गई है। ये दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती हैं। रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों के बारे में पता करने के बाद ही यात्रा की सलाह दी है।
ये खबरे भी पढ़े :