Singrauli News : आगामी 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में तब्दील होने जा रहे शासकीय लीड कॉलेज वैढ़न में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण के बाद भी बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ तीनों संकाय के पीजी पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं।
गत 20 जून से शुरू हुए यूजी के सीएलसी राउंड में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों के प्रवेश लेने की उम्मीद है। यूजी का सीएलसी राउंड 7 जुलाई तक चलेगा। इसी तरह पीजी में दूसरे चरण के पंजीयन की शनिवार को अंतिम तिथि है। ऑनलाइन प्रवेश के नोडल अधिकारी डॉ. भुवनेश्वर वर्मा ने बताया कि सेकंड राउंड में बीए में 154, बीकॉम में 86, बीएससी बॉयो में 92, बीएससी 46 छात्र-छात्राओं का एलॉटमेंट उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से जारी किया गया। इस तरह अभी तक बीए में 346, बीकॉम में 153, बीएससी बॉयो में 256, बीएससी मैथ में 46 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं बीए में 415, बीकॉम में 327, बीएससी बॉयो में 244 व बीएससी मैथ में 74 सीटें खाली हैं।
प्रथम चरण में पीजी की 198 सीटों का अलॉटमेंट जारी
बताया कि प्रथम चरण में पीजी में 198 सीट का अलॉटमेंट जारी हुआ था। इनमें 121 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। पीजी सेकंड राउंड की पंजीयन प्रक्रिया 22 जून तक चलेगी। इसका एलॉटमेंट 29 को जारी होगा। यूजी में सीएलसी राउंड का पंजीयन 7 जुलाई तक होगा, जबकि एलॉटमेंट 12 को जारी होगा। उधर, जिले के अन्य 10 शासकीय कॉलेजों में भी सीटें रिक्त रहने की बात कही जा रही है, क्योंकि विद्यार्थियों का फोकस लीड कॉलेज में प्रवेश कराने पर ज्यादा है।
लीड कॉलेज में संकायवार उपलब्ध सीटें
स्नातक बीए-760, बीएससी बॉयो-500, बीएससी मैथ- 120, बीकॉम में-480, एमएससी बॉयो-140, एमएससी के मिस्ट्री-140,एमएससी जूलॉजी-140, एमएससी मैथ- 80, एमएससी फिजिक्स- 80, एमए अर्थशास्त्र- 180, एमार राजनीति- 180, एमर समाजशास्त्र-180, एमए हिंदी में- 180, एमए अंग्रेजी-120, एमकॉम में- 180 है.
Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा