Singrauli News : पिछले दिनों नवानगर निवासी जितेंद्र कुशवाहा के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी केडी कुशवाहा पर किसी तरह की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा न किए जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। जबकि एसपी से लेकर टीआई तक को पता है कि इस पुलिस कर्मी ने गलती की है। इस पुलिस कर्मी ने एनसीएल की जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनाई और फिर उनको 18-18 लाख में बेच दिया है। यानी पुलिस कर्मी भू-माफिया बन गया है, उसके बाद भी अधिकारी उस पर मेहरबान बने हुए हैं। उसने और भी जमीन कब्जाई हुई है, जिसे भी वह बेचने की फिराक में है। बताया जाता है कि यह जमीन उसके नाना की थी, जिसे उसने कुछ फरेब करके हथिया लिया है। अपने मामा को भी उसने भगा दिया है। अब वह कहीं और रह रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस पुलिस कर्मी की इसी तरह की और भी विवादित जमीनों पर नजर रहती है।
सबूत छिपाने के लिए डिलीट कर दी सीसीटीवी की फुटेज
पुलिस कर्मी इतना शातिर है कि जहां पर विवाद हो रहा था, वहां की एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। मारपीट करने के बाद उसने कैमरा देख लिया और तत्काल दुकान में गया और सीसीटीवी की फुटेज डिलीट कर दी। दुकानदार ने भी उसका विरोध इसलिये नहीं किया क्योंकि उसने आरोपी पुलिस कर्मी से ही दुकान खरीदी थी। दुकानदार का बयान भी पुलिस ले चुकी है। उसने स्वीकार किया है कि मैंने आरोपी पुलिस कर्मी से 18 लाख में रुपये दुकान खरीदी है और पैसे उसके खाते में डाले हैं।
शुक्रवार को दिखाई पुलिस की धौंस
शुक्रवार को नवानगर निवासी जितेंद्र कुशवाहा के घर जाने वाली सड़क पर पुलिसकर्मी केडी कुशवाहा वर्दी की धौंस दिखाकर जबरन अवैध कब्जा कर रहा था। सड़क की जमीन पर कब्जा किए जाने का विरोध किया तो पुलिस कर्मी ने खाकी का रौब दिखाते हुए मारपीट शुरु कर दी। पुलिस कर्मी की शिकायत एसपी व थाना प्रभारी से की गई लेकिन आज तक पुलिस कर्मी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
ड्यूटी से गोल मारकर पहुंचा नवानगर
बताया जा रहा है कि विवाद करने वाला पुलिसकर्मी बरगवां थाने में पदस्थ है और विवाद के समय उसकी ड्यूटी कोर्ट में लगी हुई थी लेकिन ड्यूटी से गोल मारकर पुलिसकर्मी विवाद करने पहुंच गया था। मामले की जांच कर रहे सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते का कहना है कि जांच में बयान लिए जा रहे हैं। पुलिसकर्मी दोषी होगा तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ये खबरे भी पढ़े :