Singrauli NCL News : एनसीएल अपने लाभांश में से अपने कर्मियों को हर वर्ष जो इनाम राशि देता आ रहा है, उस क्रम में एनसीएल वित्त वर्ष 2022-23 के लाभांश में से अपने प्रत्येक कर्मी को 35 हजार रूपये की नगद इनाम राशि देगा। दरअसल, हाल ही में मंगलवार को कंपनी मुख्यालय में आयोजित एनसीएल बोर्ड की 297वीं बैठक में इस पर सहमति बनी है। ऐसे में जानकारी के अनुसार एनसीएल अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलाकर कुल संख्या करीब 13 हजार की है।
इस लिहाज से अपने सभी पात्र कर्मियों को एनसीएल लगभग 45 करोड़ भी अधिक की नकद इनाम राशि देगा। बोर्ड में हुये इस निर्णय को लेकर शुक्रवार को एनसीएल मुख्यालय से डिप्टी महाप्रबंधक पर्सनल/आईआर राजेश चौधरी ने बाकायदा ऑफिस आर्डर भी जारी कर दिया है। ऐसे ये खबर सामने आने के बाद एनसीएल कर्मियों में खुशी लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि इस राशि को तय कर जारी करने की मांग कर्मियों के विभिन्न संगठनों के द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी।
इनाम के लिए पात्रता के मापदंड भी तय
इस योजना का लाभ देने वाले पात्र कर्मियों के लिए मापदंड भी तय कर बताया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो कर्मचारी वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कम से कम 6 माह तक कंपनी के रोल पर रहा हो वही पात्र होगा। साथ ही उक्त अवधि के दौरान कर्मचारी की छुट्टियों के संबंध और अन्य कई पहलुओं को लेकर भी कुछ मापदंड तय किये गये हैं। जिनके आधार पर इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मियों को चयनित किया जाएगा।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli News : दो राउंड के बाद भी BA की 415 और BCom की 327 सीटें खाली
Singrauli News : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा