Singrauli Bijli Vibhag News : बैढ़न में लगेंगे 6 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर - Nai Samachar

Singrauli Bijli Vibhag News : बैढ़न में लगेंगे 6 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर

naisamachar.com
4 Min Read
Singrauli Bijli Vibhag News

Singrauli Bijli Vibhag News वैढ़न संभाग के 5 से 6 हजार उपभोक्ताओं के अगले महीने स्मार्ट बिल आयेंगे अर्थात स्मार्ट मीटर के जरिए उन्हें 1 से 30 जुलाई तक उपयोग की गई बिजली के बिल अगस्त के पहले सप्ताह में मिल जायेंगे। इस प्रकार के बिलों के लिए कोई भी मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर लगे हुए मीटर्स की रीडिंग करने नहीं जायेंगे। 

शहर संभाग वैढ़न में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की फील्ड स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। एमपीईबी के द्वारा शहर में लगने वाले स्मार्ट मीटर्स की गुणवत्ता के साथ उपभोक्ता परिसर पर स्थापित हो सके, इसके लिए औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए अलग-अलग फीडर्स पर कार्य किया जा रहा है। 

स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम घर घर जाकर उपभोक्ताओं के मीटर बदल रही है। पहले से लगे मीटरों को हटाया जा रहा है ताकि स्मार्ट मीटर लगाकर विद्युत विभाग आफिस में ही बैठक उपभोक्ताओं की बिलिंग कर सके। इसके लिए विद्युत विभाग अलग-अलग एरिया में अपनी डिवाइस लगाता है जिसके जरिए मीटर्स की निगरानी होती है। जल्द ही विद्युत विभाग सभी उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग लिए ही बिल भेजने का सिस्टम शुरू करेगा।

तुलसी मार्ग में किया गया निरीक्षण

मंगलवार को कार्यपालक अभियंता शहर ने तुलसी मार्ग में लगाए जा रहे हैं, स्मार्ट मीटरों का निरीक्षण करते हुए मोंटी कार्लो की टीम को निर्देशित किया गया कि पुराने निकाले जा रहे हैं। मीटरों की सही-सही रीडिंग एवं उनकी फोटो अनिवार्य रूप से लें ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। पहले से उपयोग की गई बिजली का बिल भी स्मार्ट बिल के साथ भेजा जाना है।

समीक्षा बैठक कर दी समझाइश

एमपीईबी ने शहर में स्मार्ट मीटर स्थापित कर रही मोंटी कार्लो कंपनी के सभी कर्मचारी एवं फील्ड में मीटर लगा रहे सभी कर्मचारियों, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता एवं क्षेत्रीय लाइनमैन की उपस्थिति में बैठक लेते हुए कहा गया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सही विद्युत बिल देने का दायित्व विद्युत विभाग का है, इसलिए पुराने मीटरों में खपत यूनिट की सही-सही प्रविष्टि करें, जिससे सही बिल दिया जा सके। इसके साथ ही मीटर लगाते समय व्यवस्थित तरीके से मीटर को स्थापित करें, जिससे उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो।

सर्विस लाइन बदलवा सकते हैं उपभोक्ता

स्मार्ट मीटर बदलने के समय यदि किसी उपभोक्ता की सर्विस लाइन खराब है तो उपभोक्ता को आवश्यक समझाइश दें। उपभोक्ता द्वारा सर्विस लाइन उपलब्ध कराने पर सर्विस लाइन भी बदल दें, जिससे मीटर बदलने के साथ-साथ उनकी खराब सर्विस लाइन भी बदली जा सके। उपभोक्ताओं को मानक के अनुसार केबल आदि स्वयं के व्यय पर लाकर देना होगा। शहर में चुस्त-दुरूस्त बिजली प्रदाय करने और ऑन लाइन बिल जमा कराने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें

Share This Article
Leave a comment