Singrauli Air Taxi Time Table & Fare : बढ़ गया एयर टैक्सी का किराया, समय में भी हो गया बदलाव यहां जानिए नया शेड्यूल - Nai Samachar

Singrauli Air Taxi Time Table & Fare : बढ़ गया एयर टैक्सी का किराया, समय में भी हो गया बदलाव यहां जानिए नया शेड्यूल

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Air Taxi Time Table & Fare

Singrauli Air Taxi Time Table & Fare : यात्रियों की जरूरत को देखते हुए एयर टैक्सी अब सप्ताह में एक दिन के बजाए तीन दिन उड़ान भरेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही एयर टैक्सी का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यहां से एयर टैक्सी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व शनिवार को उड़ान भरेगी। यहां से यात्रियों को भोपाल पहुंचने के लिए अब दो रूट का विकल्प होगा। साथ ही यात्री अलावा खजुराहो भी जा सकेंगे।

यहां जानिए नया शेड्यूल

एयर टैक्सी को लेकर जारी नए शेड्यूल के मुताबिक यहां सिंगरौलिया हवाई पट्टी से एयर टैक्सी मंगलवार को रीवा के लिए सुबह 11.45 पर रवाना होगी। रीवा से जबलपुर के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे और जबलपुर से भोपाल के लिए दोपहर दो बजे उड़ान भरेगी। इसी प्रकार बुधवार को सिगरौली से रीवा के लिए दोपहर 2.40 बजे, रीवा से खजुराहो के लिए दोपहर 3.20 बजे और खजुराहो से भोपाल के लिए शाम 4.25 बजे उड़ान भरेगी। इसके अलावा शनिवार को एयर टैक्सी बुधवार के शेड्यूल के अनुसार ही उड़ान भरेगी।

ये रहा नया किराया

मार्गकिराया (रुपये)
सिंगरौली से रीवा1500
रीवा से जबलपुर3000
जबलपुर से भोपाल3900
रीवा से खजुराहो1750
खजुराहो से भोपाल4150

बढ़ गया किराया, छूट लागू

एयर टैक्सी का किराया बढ़ा दिया गया है। हालांकि अब भी 35 प्रतिशत तक छूट दिया जाएगा। पूर्व में एयर टैक्सी के किराए में 50 फीसदी तक का छूट दिया गया है।

वापसी के लिए ये रहेगा रूट

■ मंगलवार को एयर टैक्सी भोपाल से जबलपुर व जबलपुर से रीवा और रीवा से सिंगरौली के लिए आएगी। भोपाल से सुबह 8 बजे, जबलपुर से 9.45 बजे और रीवा से सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी।

■ बुधवार को एयर टैक्सी से भोपाल से खजुराहो, खजुराहो से रीवा और फिर रीवा से सिंगरौली के लिए आएगी।

■ भोपाल से सुबह साढ़े 11 बजे, खजुराहो से दोपहर 1.15 बजे और रीवा से दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी।

■ शनिवार को एयर टैक्सी भोपाल से खजुरोह, खजुराहो से रीवा और फिर रीवा से सिंगरौली के लिए आएगी। शनिवार को टैक्सी के उड़ान भरने का समय बुधवार के शेड्यूल के अनुसार ही रहेगा।

Share This Article
Leave a comment