Railway News : चोपन से सिंगरौली के बीच सफर करने वालो यात्रियों के लिए बल्ले बल्ले, अब नहीं होगी ट्रेन में टिकट चेक - Nai Samachar

Railway News : चोपन से सिंगरौली के बीच सफर करने वालो यात्रियों के लिए बल्ले बल्ले, अब नहीं होगी ट्रेन में टिकट चेक

naisamachar.com
5 Min Read
Railway News

Railway News : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन से जारी किए गये नये रोस्टर और लिंक डायग्राम के जरिए चोपन से सिंगरौली के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस (shaktipuj express) सहित कई अन्य साप्ताहिक ट्रेनों को बिना टीटीई (TTE) चलाने की तैयारी की जा रही है। यानि की सिंगरौली से चोपन तक यदि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या हो जाए तो उसे TTE महोदय के दर्शन चोपन में ही होंगे।

यदि ऐसा नियम लागू किया गया तो हाल में चलाए जा रहे बिना टिकट यात्री की जांच अभियान में बिना टिकट यात्रियों की संख्या दो गुना हो जायेगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक धनबाद (Assistant Commercial Manager, Dhanbad) से 28 जून को जारी पत्र में हर हाल में मैनपावर घटाकर तैयार किए गये रोस्टर 5 जुलाई तक लागू करना था। लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। यदि यह लागू हुआ तो सिंगरौली में टीटीई का कोई काम नहीं रह जायेगा और इस स्टेशन को भी चोपन में पोस्टेड टीटीई संभालेंगे। जानकारों ने बताया कि लिंक डायग्राम से यह तो स्पष्ट है कि टीटीई का इस्तेमाल घटाया गया है। यानि मैनपावर के बेहतर उपयोग के नाम पर टीटीई की संख्या कम कर दी जायेगी। क्योंकि पूर्व के लिंक डायग्राम में जहां 314 टीटीई की जरूरत थी, वहां पर इन्होंने 255 से काम चलाया।

यानी कि 59 टीटीई की बचत दिखाई जा रही है। वर्तमान में 226 टीटीई ही मंडल में उपलब्ध हैं, जबकि 314 की जगह 226 से काम चलाया जा रहा था। जिसमें 88 स्टॉफ की कमी थी। अब इसी कमी को भरने की बजाय बेहतर के नाम पर टीटीई की 59 पोस्ट घटा दिया गया है। यह फार्मूला रेलवे के करीब करीब सभी विभागों में चल रहा है ताकि रेलवे में खाली पड़े 3.12 लाख पदों पर नई नियुक्ति न करनी पड़े बल्कि पदों को सरप्लस घोषित किया जाए अथवा समाप्त कर दिया जाये।

बिना भौतिक परीक्षण जारी कर रहे फरमान

इस प्रकार का फरमान सिंगरौली रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले अथवा चोपन से सिंगरौली आने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होगी, क्योंकि बिना भौतिक परीक्षण किए ही अधिकारी फरमान जारी कर देते हैं। मांगी गई रिपोर्ट को नीचे बैठे अधिकारी व कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार बना कर देते हैं। उसी का पास कर दिया जाता है वरना चोपन से सिंगरौली के बीच यदि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या हुई तो उसके लिए कोच में टीटीई उपलब्ध नहीं होगा।

पहले भी चोपन में ही उतर जाते थे टीटीई

वैसे भी हावड़ा से चलकर जबलपुर तक जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में चोपन में ही टीटीई उतर जाते थे, क्योंकि सिंगरौली से जबलपुर के लिए परे के टीटीई ट्रेन लेकर जाते हैं,अब तक यह अघोषित था और सिंगरौली में पदस्थ टीटीई अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यदि अब इसे अधिकारिक तौर पर पुख्ता करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें चोपन में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा अपनी सुविधा बनाए जाने की बात कही जा रही है। सिंगरौली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express) का भी वही हाल में सिर्फ पटना को जाने वाली ट्रेन की सिंगरौली से टीटीई लेकर जाते हैं।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें

Share This Article
Leave a comment