Ola S1 का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई कीमत मात्र 37000 एक बार चार्ज करने से चलेगी 200 किलोमीटर

By Nai Samachar

Updated on:

Ola S1 X Electric Scooter

भारतीय बाजार में Electric Scooter की मांग लगातार बढ़ रही है, और Ola S1 X  इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। यह Scooter आधुनिक तकनीक, शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। यदि आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और किफायती Electric Scooter की तलाश में हैं, तो Ola S1 X  आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है!

Ola S1 X Electric Scooter फीचर्स

देखा जाए तो यह एक Electric Scooter है तो इसमें आपको कई शानदार Feature दिए गए हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल के साथ शानदार डिस्प्ले, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वैलिड हेडलाइट जैसे फ्रंट एलईडी टेल लाइट टर्न सिंगल लैंप शानदार टाइप की सीट ऐसे कई Feature इसमें आपको दिए गए हैं। वही अगर बात करें तो इसमें आपको ये सभी Feature देखने को मिलते हैं।

फीचर विवरण
बैटरी क्षमता 2 kW
मोटर पावर 2.7 kW
चार्जिंग समय 4-5 घंटे
टॉप स्पीड 85 km/h
रेंज 95 किमी/चार्ज
ब्रेकिंग सिस्टम ड्रम और डिस्क ब्रेक
फीचर्स डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ, एलईडी लाइट्स
कीमत (दिल्ली में) ₹74,999 से ₹1,00,000

 

Ola S1 X Electric Scooter का इंजन

ओला की तरफ से आने वाले इस Scooter के इंजन की बात करें तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से 2 kW की बैटरी दी जाती है, इसके साथ ही यह आपको अच्छी पावर के साथ-साथ शानदार मोड भी प्रदान करता है। इसकी मोटर पावर 2.7 kW है। वही अगर बात करें तो इस Scooter को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इस Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जाता है।

Ola S1 X Electric Scooter की कीमत

इस Scooter की Price की बात करें तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की Price दिल्ली के हिसाब से 74,999 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके दूसरे वेरिएंट की Price 86,946 हजार रुपये है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट की Price 1 लाख रुपये है। वहीं इस Scooter में आपको कई बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं।

Ola S1 X Electric Scooter सस्पेंशन

अगर हम ओला की तरफ से आने वाले Scooter के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मोनो शॉप सस्पेंशन की सुविधा मिलती है। Scooter की ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों मिलते हैं।

Ola S1 X Electric Scooter रेंज

अगर हम ओला की तरफ से आने वाले ऐसे Scooter की Range की बात करें तो यह Scooter आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक की Range देने में सक्षम है।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी आधिकारिक स्रोतों एवं रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है। कृपया Scooter खरीदने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ताज़ा जानकारी प्राप्त करें।

इसे भी पढ़े:-

Author about

Leave a Comment