Singrauli News : सिंगरौली रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई स्टेशनों पर हुई गहन टिकट चेकिंग, विदाउट टिकट के 1067 यात्रियों से वसूलें गए 4 लाख 33 हजार  - Nai Samachar

Singrauli News : सिंगरौली रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई स्टेशनों पर हुई गहन टिकट चेकिंग, विदाउट टिकट के 1067 यात्रियों से वसूलें गए 4 लाख 33 हजार 

naisamachar.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : धनबाद मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में यात्रियों के टिकट जांचे गये। इस विशेष टिकट जांच अभियान में गत दिवस 1067 यात्रियों को धड़पकड़ की गई। इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे।

सिंगरौली स्टेशन पर भी हुई गहन टिकट चेकिंग

विभिन्न खंडों में विशेष टिकट चेकिंग के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई । इस दौरान बिना टिकट के सफर कर रहे यात्रियों से 4 लाख 33 हजार 775 रूपए बतौर जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। सभी यात्रियों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे कभी भी बिना टिकट अथवा उचित प्रभार के टिकट लेकर ही यात्रा करें।

टिकट चेक करने के लिए लगाए गए 172 टिकट चेकिंग कर्मी 

अपने साथ ले जाए जा रहे सामान को बुक कराएं ताकि दोबारा इस प्रकार की अनियमितता से बच सकें। चेकिंग अभियान में 172 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करें।

Share This Article
Leave a comment