Singrauli News : ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों का यातायात पुलिस द्वारा स्वागत किया जा रहा है। बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाते मिले, उनको | पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। जो वाहन चालक नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाते मिले, उनको हिदायत दी गई कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने से न केवल दुर्घटनाएं होने की आशंका न के बराबर रहती है बल्कि चालानी कार्रवाई से भी बचा जा सकता है।
सुरक्षा मानकों को पूरा कर चले वाहन
वाहनों की जांच के दौरान स्कूल वाहनों की जांच की गई और जिन वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर थोड़ी बहुत कमियां मिलीं, उन वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जो मानक तय किए गए हैं, उन मानकों को पूरा करके ही वाहन चलाएं और बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करें। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में यातायात उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, एएसआई सुरेश शुक्ला, हामिद खान, शिवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, उमेश बागरी, विनय, नंदकिशोर, प्रवेश तिवारी शामिल थे।
ये खबरे भी पढ़े :
Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद