Hop Oxo : इन दोनों इंटरनेशनल मार्केट के साथ-साथ भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है वही लोग अब पेट्रोल डीजल गाड़ियों की बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देंगे इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.आइये विस्तार से जाने
Hop Oxo का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hop Oxo बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में 5 इंच का स्मार्ट एलसीडी,इको, पावर और स्पोर्ट मोड,4G, ब्लूटूथ, और GPS कनेक्टिविटी,अन्य सुविधाओं में एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट व्हील लॉक, यूएसबी चार्जिंग, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स असिस्ट, पार्क असिस्ट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग,स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग और राइड स्टैट्स जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। वही यह पाँच रंगों में उपलब्ध हैं.
Hop Oxo Engine & Mileage
आप सभी को बताना चाहेंगे कि हॉप इलेक्ट्रिक OXO इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है : OXO स्टैंडर्ड और OXO X. OXO स्टैंडर्ड की रेंज 135 किलोमीटर और अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि OXO X की अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। OXO स्टैंडर्ड को चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं, जबकि OXO X को चार्ज होने में 4 घंटे और 45 मिनट लगते हैं। वही इन दोनों बाइक में 3.75 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जो कि एक BLDC हब मोटर से जुड़ा हुआ है. ये मोटर 5.2 kW/6.2 kW का मैक्सिमम पॉवर और 185 Nm/200 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
वही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है और पहिए का आकार आगे: 90/90-18, पीछे: 130/70-17 हैं. इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात है कि इसमें ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं वहीं इसका वजन 145 किलोग्राम है, इसके अलावा इसके बैटरी पर 4 वर्ष का वारंटी भी कंपनी की तरफ से मिल जाता है.
Hop Oxo Price & EMI Plan India
कीमत की बात कर ली जाए तो Hop Oxo बाइक की On-Road कीमत 1,39,155 लाख है। मगर इसे Rs.14000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,25,155 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,641 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :