नए अवतार में Honda ने लांच किया न्यू बाइक 32,538 रुपए डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, जानिए कैसे  - Nai Samachar

नए अवतार में Honda ने लांच किया न्यू बाइक 32,538 रुपए डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, जानिए कैसे 

naisamachar.com
3 Min Read
Honda Unicorn

Honda Unicorn : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda Unicorn  बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Honda Unicorn बाइक की On-Road कीमत Rs.1,35,137 लाख है। मगर इसे 32,538 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।  

Honda Unicorn का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Honda Unicorn बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया. इसमें  फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक मोनोशॉक मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक हैं. नई मोटरसाइकिल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है. इसके अलावा ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं.

Honda Unicorn
Honda Unicorn

Honda Unicorn Engine & Mileage

होंडा यूनिकॉर्न 160 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और ये पॉवरट्रेन फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी का शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और ये किक और सेल्फ-स्टार्टर के साथ आती है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो Honda Unicorn बाइक 50 Kmpl तक का माइलेज देती है।

Honda Unicorn Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Unicorn बाइक की On-Road कीमत Rs.1,35,137 लाख है। मगर इसे 32,538 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,02,599 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,977 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला


Share This Article
Leave a comment